UP News: उत्तर भारत में कोहरा कारण विमान और रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. कोहरे के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती दिख रही है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे (Dense Fog) के कारण बच्चों की पढ़ाई न रुके, इसके लिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए पहली से लेकर 8वीं कक्षा के सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक संचालित करने कहा है.


डीएम नितीश कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, 'मौजूदा समय में अत्यधिक ठंड/शीतलहर की दृष्टि से जनपद अयोध्या की कक्षा 1 से 8 तक सभी परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्व-वित्तीय पोषित मान्यता प्राप्त  स्कूल के संचालन का समय 22 दिसंबर से अगले आदेश तक 10 बजे से 3.30 बजे तक बदला जाता है.' शिक्षा निदेशक, मुख्य विकास अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी और सभी प्रधानाध्यापक को आदेश का पालन करने कहा गया है.


घने कोहरे के कारण यूपी में हुए सड़क हादसे


यूपी में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाने लगा है. उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है.  राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह-शाम घने कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.  उधर, आंचलिक मौसम केन्द्र, लखनऊ के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने  बताया कि दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है, लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें -


Ghazipur: स्मृति ईरानी पर लटके-झटके वाले बयान को लेकर अड़े अजय राय, कहा- 'ये अश्लील शब्द नहीं'