Agnipath Protest: अयोध्या में धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, एसएसपी ने की ये अपील
Ayodhya News: अग्निपथ योजना के विरोध में यूपी में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अयोध्या प्रशासन सतर्क है. यहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है. एक जगह पर 5 लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है.
Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के विरोध को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन और आगजनी को लेकर अब पुलिस विभाग सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में जुटा है. अयोध्या (Ayodhya) में अभी इस तरह की कोई घटना देखने को नहीं मिली है, लेकिन प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया है. अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में किसी भी जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन (Ayodhya Police) लोगों को समझा रहा है कि देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना देशभक्तों का काम नहीं है.
अयोध्या में धारा 144 लागू
अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने लोगों को समझाते हुए कहा कि देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना देशभक्तों का कार्य नहीं है. ये अराजक तत्वों का कार्य है कुछ लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए सेना भर्ती के अभ्यर्थियों और छात्रों को उकसा रहे हैं और भीड़ जमा करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है लिहाजा लोग ऐसी किसी भीड़ का हिस्सा ना बने क्योंकि जनपद अयोध्या में धारा 144 लागू है और किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक है.
एसएसपी ने लोगों से की ये अपील
एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि सेना भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. जिसमें ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, बसों और हाईवे पर चलने वाले वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है. पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई है ऐसे में हम अभ्यार्थियों से अनुरोध करते हैं कि ऐसे किसी कृत्य का हिस्सा न बने. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. उनकी मंशा अयोध्या में भी कानून व्यवस्था को प्रभावित करना है. पुलिस की टीम ऐसे ग्रुप्स पर लगातार नजर बनाए हुए है. कुछ अराजक तत्वों को चिन्हित भी किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
भीड़ का हिस्सा बनने से बचे अभ्यार्थी
एसएसपी ने अपील की लोग ऐसी किसी भीड़ का हिस्सा न बने. जनपद में किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक है. बिना अनुमति के इस तरह के कोई कार्यक्रम नहीं की जा सकते. उन्होंने कहा कि अगर आप फौज के अभ्यर्थी हैं तो उस देशभक्ति के जज्बे का ध्यान करें. एक देशभक्त कभी भी देश की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. आप अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से समझा सकते हैं. अयोध्या में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में एक जगह पर 5 से ज्यादा की संख्या में इकट्ठा होने से बचे.
ये भी पढ़ें-