Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. भगवान राम लला अपने दिव्य भव्य मंदिर में जनवरी 2024 में विराजमान हो जाएंगे. रोजाना लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं. बढ़ते श्रदालुओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों में तेजी के लिए लगातार समीक्षा बैठक करती रहती है.
अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्य, चाहे वह अयोध्या का रेलवे स्टेशन हो चाहे वह श्रीराम एयरपोर्ट हो सभी को राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर ही बनाया जा रहा है. श्री राम एयरपोर्ट राम मंदिर जिन पत्थरों से बनाया जा रहा है उन्हीं पत्थरों से ही श्रीराम एयरपोर्ट की बिल्डिंग को भी बनाया जा रहा है यानी कि आने वाले दिनों में अयोध्या त्रेता युग का अयोध्या दिखाई देगा, इसी अनुरूप से कार्य किया जा रहा है.
अयोध्या में चल रहे श्री राम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रथम फेज का काम लगभग पूरा कर लिया गया है यानी कि राम मंदिर निर्माण से पहले ही श्री राम एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का प्रथम फेज का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरपोर्ट पर उड़ान का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. अब देश और विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और वह सुगमता से अयोध्या पहुंच सकेंगे जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अयोध्या में विकास कार्य तेजी के साथ करा रही है.
रेलवे स्टेशन के फर्स्ट फेज का काम पूरा
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन फर्स्ट स्टेज का काम पूरा हो गया है और फाइनल स्टेज का काम किया जा रहा है. कंकोस बनने के बाद इसका उद्घाटन नवंबर दिसंबर में होगा और रेलवे स्टेशन के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन मैं काफी श्रद्धालु आ सकते हैं और चौड़ीकरण भी हो रहा है. रेलवे मार्ग का काम भी काफी तेज गति से चल रहा है. साथ ही एयरपोर्ट का काम फर्स्ट फेज में है और जून-जुलाई तक सिविल कंटेस्टेंट कप्लीट हो जाएगा. एयर स्टिक प्लस बिल्डिंग जुलाई तक बनकर कंप्लीट हो जाएगा, उसके बाद कौन सी फ्लाइट आएगी क्या टाइमिंग होगी, यह सब तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-