अयोध्या, एबीपी गंगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बुधवार को अपना लोगो लोगो लॉन्च किया है। ये प्रतीक चिन्ह भगवान श्रीराम की सूर्यवंशी परंपरा को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। लोगो में वाल्मीकि रामायण की एक चौपाई भी लिखी गई है- 'रामो विग्रहवान धर्म:'।
चौपाई का मतलब है कि भगवान श्री राम धर्म के मूर्त स्वरूप हैं। इस लोगो को खासतौर से डिजाइन किया गया है। इसमें भगवान राम की शक्ति के साथ साथ हनुमान की भक्ति को भी जगह दी गई है। लोगो में प्रभु श्रीराम की तस्वीर के साथ-साथ हनुमान जी की सेवक मुद्रा की तस्वीर भी लगाई गई है।
भगवान श्री राम सूर्यवंशी राजा थे, इसलिए इस लोगो में सूर्यवंश के प्रतीक रंगों का भी इस्तेमाल किया गया है। तस्वीर में लाल और पीले रंग की लपटें दिखाई पड़ रही हैं, जिसे सूर्य का प्रतीक माना जाता है। ये रंग सूर्यवंशी राजाओं की पहचान माने जाते हैं। लोगो में भगवान श्रीराम की तस्वीर के ठीक नीचे हनुमान जी दोनों तरफ बैठे हैं। आज भी अयोध्या में ये माना जाता है कि रामनगरी की रक्षा बजरंग बली ही करते हैं। इसीलिए, हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद ही राम जन्मभूमि के दर्शन करने लोग जाते हैं।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस लोगो को जारी करते हुए बताया कि इसे 30 वर्ष से कम के नवयुवकों ने तैयार किया है। आपसी बातचीत के आधार पर युवकों ने लोगो को तैयार किया है। इसे ही रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपना लोगो माना है।