(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya News: महंत नृत्य गोपाल दास का हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है उनकी तबीयत
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की तबीयत को लेकर अस्पताल द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की तबीयत शनिवार को अचानक ज्यादा खराब हो गई. महंत गोपाल दास को पेशाब में संक्रमण और सामान्य कमजोरी के बाद लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में भर्ती कराया गया है. वहीं उनकी तबीयत को लेकर अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि उनकी तबीयत अभी संतोषजनक है.
महंत नृत्य गोपाल दास को अयोध्या से तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल लाया गया. जिसके बाद मेदांता अस्पताल ने शनिवार को चिकित्सा निदेशक राकेश कपूर के हवाले से जारी एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया. बुलेटिन में कहा गया कि महंत को अयोध्या से लाया गया और शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि उनकी हालत स्थिर और संतोषजनक है. वहीं निदेशक राकेश कपूर ने कहा कि उन्हें फिलहाल ‘गहन चिकित्सा विशेषज्ञों’ और यूरोलॉजी टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है.
Rampur Bypolls: आजम खान का गढ़ रहे रामपुर में किसकी होगी जीत, जानें - क्या कहता है आंकड़ों का गणित
हेल्थ बुलेटिन में दी गई ये जानकारी
अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन में बताया, "चार नवंबर 2022 को, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पेशाब में इन्फेक्शन होने और सामान्य कमजोरी की वजह से क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में अयोध्या से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती करा गया. उनकी तबीयत अभी संतोषजनक है." बुलेटिन में कहा गया, "चार नवंबर को उनकी स्तिथि स्थिर और संतोषजनक है. उन्हें अभी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है."
बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अलावा श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं. महंत राममंदिर आंदोलन के समय से ही काफी सक्रिय रहे हैं. राममंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया था.