Ram Janmabhoomi: इन दिनों उत्तर प्रदेश में राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का काम काफी तेजी से चल रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओर जहां मजदूर राम मंदिर के काम में तेजी से लगे हुए हैं. वहीं मूर्तीकार पत्थरों पर नक्काशी कर रहे हैं.
रामजन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर के भूतल का काम पूरा होने के साथ ही प्रथम तल का काम तेजी से प्रगति की ओर है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समय-समय पर राम मंदिर से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखा जा सकता है. वीडियो में बड़ी-बड़ी क्रेन के साथ ही मंदिर में निर्माण कार्य तेजी से होते नजर आ रहा है.
वीडियो में दिखा मंदिर निर्माण का कार्य
चंपत राय ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से वीडियो को शेयर कर लिखा 'श्री राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का वीडियो आप सबके साथ साझा कर रहा हूं.' वीडियो में मूर्तीकारों को आधुनिक मशीनों के जरिए बड़ी ही तेजी से पत्थरों पर भगवानों की मूर्ती को तराशते और उकेरते नजर आ रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खुदाई में मिले हैं प्राचीन मंदिर के अवशेष
इससे पहले चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राम मंदिर की तस्वीरें और मंदिर की खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेषों की तस्वीर भी शेयर की थी. हाल ही में शेयर की गई एक तस्वीर में खुदाई के दौरान मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष देखे जा सकते हैं. जिनमें पत्थर पर नक्काशी की गई मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं और देवी-देवताओं की कलाकृतियां शामिल थी. जानकारी के अनुसार इन प्राचीन मंदिर के अवशेष को राम मंदिर परिसर के अंदर बनाए जा रहे एक म्यूजियम में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: