श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने 4 महीने में खरीदी 36.61 करोड़ की जमीन, अमेरिका समेत 6 देशों से मिला दान
Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने पिछले चार महीनों में 36.61 करोड़ रुपये की 4.29 एकड़ जमीन खरीदी है. ये जमीन अयोध्या में ही हैबतपुर में पांच जगहों पर खरीदी गई है.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज अयोध्या नगरी देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के तौर विकसित हो चुकी है. देश और दुनिया से लोग रामलला के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. महाकुंभ के दौरान तो राम मंदिर में दर्शनों के आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसका असर अब श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भी दिख रहा है. ट्रस्ट का तेजी से विस्तार हो रहा है. पिछले चार महीनों में ट्रस्ट ने 4.29 एकड़ जमीन और खरीदी है.
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने पिछले चार महीनों में 36.61 करोड़ रुपये की 4.29 एकड़ जमीन खरीदी है. ये जमीन अयोध्या में ही हैबतपुर में पांच जगहों पर खरीदी गई है. इनमें से एक जगह पर ट्रस्ट ने 11,194 स्क्वायर फीट जमीन खरादी है, जबकि दूसरी जमीन 5,457 स्क्वायर फ़ीट की है. इसके अलावा अन्य तीन जमीनें 1,701 स्क्वायर फीट, 3,391 स्क्वायर फीट और 5,516 स्क्वायर फीट की हैं. इनके अलावा एक 5,490 स्क्वायर फीट की जमीन रानोपाली में भी खरीदी गई है.
छह देशों से मंदिर का विदेशी दान
पिछले कुछ समय में राम मंदिर को मिलने वाले चंदे में भी तेजी से इजाफा हुआ है. ये बढ़ोतरी महाकुंभ के दौरान और भी ज्यादा हुई. जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के दौरान राम मंदिर में दुनियाभर से रामभक्त रामलला के दर्शनों के यहां आए और उन्होंने दिल खोल दान भी दिया. इस दौरान राम मंदिर में छह देशों से 57 लाख रुपयों का विदेशी दान मिला. जनवरी महीने में राम मंदिर को छह लाख रुपये और फरवरी महीने में 51 लाख रुपये विदेशी दान मिला.
दान देने वाले देशों में अमेरिका, इंग्लैंड, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया जैसे देशों के नाम हैं. अप्रैल 2023 से फरवरी 2025 तक राम मंदिर को 10.43 करोड़ रुपये विदेशी दान मिल चुका है. राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से आसपास के व्यापार में भी तेजी से उछाल आया है. अयोध्या में छोटे-छोटे रोजगारों से भी लोगों ने खूब पैसा कमाया है. महाकुंभ के दौरान अयोध्या में क़रीब 2500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
सौरभ हत्याकांड में तंत्र-मंत्र का एंगल आया सामने, मरी हुई मां से बात करता था आरोपी साहिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
