Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा, चंपत राय ने शेयर की नई तस्वीर
Ayodhya Ram Mandir: धर्म नगरी अयोध्या में श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण हो रहा है. श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम तल का निर्माण शुरू हो गया है.
![Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा, चंपत राय ने शेयर की नई तस्वीर Ayodhya Shri Ram Lalla Temple ground floor Construction completed Champat Rai shared a new picture ANN Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर के भूतल का निर्माण पूरा, चंपत राय ने शेयर की नई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/6f1356b82fe3e7bf2edaf00fed6b31d31692027399365487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir News: धर्म नगरी अयोध्या में श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण हो रहा है. श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में भूतल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब प्रथम तल का निर्माण शुरू हो गया है. मंदिर के प्रथम तल के निर्माण में भी स्तंभ लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. श्रीराम भक्तों के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, समय-समय पर मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी करते रहता है. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्वीटर हैंडल से फोटो जारी करके निर्माण कार्य की जानकारी दी है.
भयंकर भूकंप को झेल सकता है मंदिर
इस तस्वीर से बहुत कुछ समझा जा सकता है क्योंकि श्रीराम मंदिर को इस तरह से बनाया जा रहा है कि रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरण भगवान रामलला के मस्तिष्क को स्पर्श करें. इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि किस तरह से सूर्य की किरण मंदिर को स्पर्श कर रही है, जिससे यह साफ है की वैज्ञानिक विधि के द्वारा जिस तरह से भगवान रामलला का गर्भ ग्रह बनाया जा रहा है. भगवान रामलला के मंदिर को इस तरह से बनाया जा रहा है कि आने वाले समय में कभी भी किसी भी तरह का भूकंप आए तो मंदिर को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो.
जनवरी 2024 में मंदिर में विराजमान हो जाएंगे भगवान श्रीराम लला
जानकारी के अनुसार भगवान श्रीराम लला के मंदिर का निर्माण कार्य अक्टूबर 2023 में प्रथम तल तक बनकर तैयार हो जाएगा. भगवान श्रीराम लला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. भगवान श्री राम लल्ला को भव्य मंदिर में विराजमान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी कैबिनेट अयोध्या में मौजूद रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजमान करेंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)