Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में सरयू नदी (Saryu River) में पेट्रोल-डीजल से चल रही नावें (Boat) अब बीते दिनों की बात हो जाएगी. इनके स्थान पर सोलर ऊर्जा (Solar Power) से संचालित वोट सरयू नदी में चलती दिखाई देंगी, जिससे कम खर्च में नाविकों को नाव के संचालन का लाभ होगा और किसी भी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं होगा. यही नहीं नए वर्ष के आगमन के साथ अयोध्या की सरयू नदी में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सोलर क्रूज (Solar Cruise) का संचालन भी शुरू हो जाएगा.



सोलर क्रूज के अलग-अलग हिस्से निर्मित होकर अयोध्या लाए जाएंगे. यहीं गुप्तार घाट के पास क्रूज को तैयार किया जाएगा. इसके लिए अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर जयंत मालवीय सिंचाई विभाग सरयू नहर खंड के अधिकारियों के साथ अयोध्या के डीएम नितीश कुमार की बैठक भी हो चुकी है. यह क्रूज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके जरिए गुप्तार घाट से चौधरी चरण सिंह घाट तक सभी रामायण कालीन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसी के साथ-साथ पर्यटकों को रामचरित मानस राम कथा का श्रवण भी कराया जाएगा. अयोध्या के धार्मिक और पौराणिक स्थलों की जानकारी भी क्रूज में ही दी जाएगी. इस तरह सुरक्षा सुविधा से युक्त आधुनिक सोलर क्रूज अयोध्या में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होने वाला है. 


अयोध्या में तेजी से हो रहा है निर्माण कार्य
अयोध्या में तेजी के साथ विकास हो रहा है. चाहे वह अयोध्या का रेलवे स्टेशन हो, श्री राम एयरपोर्ट हो या फिर अयोध्या का बस स्टेशन सभी का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है. जाहिर है आने वाले दिनों में अयोध्या एक अलौकिक और अद्भुत नगरी के तौर पर दिखाई देगी. यही वजह है कि अयोध्या में अब सरयू नदी में क्रूज चलाने की तैयारी की जा रही है और बहुत ही जल्द सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट से लेकर के भगवान राम की गुप्त स्थली यानी कि गुप्तार घाट तक चलाया जाएगा.  


ये भी पढ़ें-  UP Politics: सपा, BSP, RJD, JDU के फैसले से मिला संकेत! क्या BJP के खिलाफ विपक्षी एकता केवल दिखावा?