UP News: कैसरगंज के सांसद और अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर तारीफ की थी और कहा था कि भारतीय कुश्ती का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. अब इस सराहना पर बीजेपी सांसद बृज भूषण ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जिससे दुनिया में हमारी पहचान और शोहरत बढ़ती है. विश्व में दूसरे नंबर पर हमारी लड़कियां हैं और तीसरे नंबर लड़के आए हैं. 


बच्चों को जहर खिला रहे हैं जिम- बृज भूषण 


अयोध्या दौरे पर आए बृष भूषण शरण सिंह ने मेरठ में फर्जी शक्तिवर्धक फूड सप्लीमेंट पकड़े जाने को लेकर कहा, 'कुछ जिम वाले और कुछ पुराने उस्ताद बच्चों को भटकाने का काम कर रहे हैं वो कहते हैं छह महीने में मैं आपको तगड़ा करा दूंगा, साल भर में आपको हिंदुस्तान का सबसे सुंदर बना दूंगा और वह जहर खिला रहे हैं और यही नहीं कई होम्योपैथी डॉक्टर भी उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं इसको केवल मेरठ तक सीमित नहीं रखना चाहिए इसको रोहतक तक भी जाना चाहिए.'


शरीर में स्टेरॉइड मिलने पर लगता है 18 लाख जुर्माना - बृज भूषण


उन्होंने कहा कि एक बच्चा जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाता है तो उसकी जांच होती है. अगर स्टेरॉइड पाई जाती है तो 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. सांसद बृज भूषण ने कहा कि अगर संभव हो तो जिम पर छापा मारकर डोज की जांच की जाए. उन्होंने फूड सप्लीमेंट की जांच की मांग की और इस कार्रवाई के लिए यूपी सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऐसा देशव्यापी अभियान चलाया जाना चाहिए. 


Twin Tower Demolition: 25 अगस्त को धमाके की रिहर्सल, दो दिन कुछ देर के लिए बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे


सेहत पर ध्यान देने पर दिया जोर


सांसद ने सेहत पर ध्यान देने पर भी जोर दिया और कहा, 'देश के हर नागरिक को कहा गया है सबसे प्रथम निरोगी काया दूसरा सुख जब घर में माया. चाहे साधु हो, चाहे संत हो, चाहे डॉक्टर हो, चाहे विद्यार्थी हो, सबको पहले अपने स्वास्थ्य का चिंतन करना चाहिए. जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी आपका मन स्वस्थ रहेगा. तभी आप देश की सेवा कर सकते हैं. समाज की सेवा कर सकते हैं. अगर आप स्वस्थ नहीं हैं तब आपका मन स्वस्थ नहीं होगा तो आप किसी की सेवा नहीं कर सकते हैं.'


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ही उठाए सवाल, लगाया ये बड़ा आरोप