Uttar Pradesh News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत अभी भी जारी है. वहीं सदन में हुी धक्का-मुक्की का मामला भी अभी तूल पकड़ रहा है. इस मामले को लेकर सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साध रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने संसद में राहुल गांधी के जरिए कथित धक्का मुक्की के आरोप को लेकर कहा कि ये सिर्फ लोगों का माइंड डायवर्ट करने के लिए है.
अमित शाह पर साधा निशाना
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संबंध में जो टिप्पणी की है, वो बाबा साहब के सम्मान के खिलाफ है." उन्होंने आगे कहा, "इस अपमानजनक टिप्पणी से न सिर्फ बाबा साहब का बल्कि हमारे संविधान का भी अपमान हुआ है".
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "संविधान के बलबूते पर ही ये सरकार बनी है, देश में जो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री हैं, ये भी संविधान की देन हैं." उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपमान किया है, इससे देश को करोड़ों लोगों के साथ संविधान प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई हैं.
'अमित शाह अपनी बात वापस लें'
सांसद अवधेश प्रसाद चेतावनी देते हुए कहा, "अभी सवेरा है, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह देश के सामने अपनी बात रखते हुए अपनी बात वापस लें, ये उनका बड़कपन होगा. गृह मंत्री को अपनी विचारधारा भी स्पष्ट करनी चाहिए." उन्होंने कहा, "उन्होंने करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है, इसलिए उन्हें खेदजनक भाषा में अपनी बात रखनी चाहिए."
'गृह मंत्री का बयान संविधान विरोधी'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "मैं बाद में पार्लियामेंट की कार्रवाई देखी है, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने ना बाबा साहब कहा और न ही अंबेडकर जी भी कहा है."
अजय राय ने कहा, "अमित शाह ने सिर्फ अंबेडकर-अंबेडकर- अंबेडकर बोला है. इससे साफ है कि बीजेपी और आरएसएस डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान पर यकीन नहीं करते हैं." उन्होंने कहा, "अमित शाह का ये बयान संविधान और दलित विरोधी है."
ये भी पढ़ें: ट्रक चेकिंग के दौरान महिला अफसर को रौंदने की कोशिश, भीड़ ने गाड़ियों में की तोड़फोड़