Ayodhya News: हैदरगंज डबल मर्डर केस का खुलासा, 5 गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी, मृतकों की हुई पहचान
अयोध्या (Ayodhya) में शनिवार को थाना हैदरगंज (Haiderganj) क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का खुलासा हो गया है. इसकी जानकारी अयोध्या एसपी शैलेश पांडे (Shailesh Pandey) ने दी है.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में शनिवार को दोनों लोगों के मर्डर के बाद इलाके में चारों ओर सनसनी फैल गई थी. ये डबल मर्डर थाना हैदरगंज (Haiderganj) क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुआ था. जिसके बाद इस मामले में अयोध्या एसपी (Ayodhya SP) शैलेश पांडे (Shailesh Pandey) ने कड़ा एक्शन लेने की बात कही थी. वहीं रविवार को पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हैदरगंज डबल मर्डर हत्याकांड का खुलासा करते हुए अयोध्या एसपी शैलेश पांडे ने कहा, "थाना हैदरगंज में कल सुबह दो युवकों के शव मिलने की सूचना मिली. उनके शव हैदरगंज के बाजार के पहले तिराहे पर एक गड्ढे में मिली. घटना डबल मर्डर केस का है और दोनों मृतकों की पहचान हो गई है."
क्या बोले एसपी
एसपी ने कहा, "शुरुआती पूछताछ में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई इसलिए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच में पता चला कि दोनों मृतकों में से एक का संपर्क गोसाईगंज के एक युवती के साथ था. इनकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. युवती के परिजनों ने अपने अन्य साथी के साथ इन दोनों की हत्या कर दी. इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 5 लोग भी शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी."
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश में हुई हिंसक झड़प और घटनाओं के बाद यूपी में प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. वहीं सीएम योगी ने भी राज्य में पुलिस पर उठते सवाल के बाद सख्त निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में प्रशासन घटनाओं पर तुरंत एक्शन ले रहा है.
ये भी पढ़ें-