Ayodhya Police: अयोध्या जनपद के एक गांव में एक दारोगा पर बयान लेने के दौरान आरोपी की मां छेड़खानी करने का बड़ा आरोप लगा है. रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सादी वर्दी में पहुंचे दरोगा (sub-inspector) की जमकर पिटाई कर दी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस (Police) ने दरोगा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया. इस मामले में आरोपी दरोगा केपी यादव (KP Yadav) के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. अब उनके खिलाफ जांच चल रही है.


गैंगरेप पीड़िता का गए थे बयान लेने
दरअसल यह पूरा मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा गांव का है जहां अयोध्या जनपद के इनायतनागर थाने में तैनात दरोगा के.पी यादव अगस्त 2022 में हुए गैंग रैप आरोपी गुलशन यादव की मां से बयान लेने गए थे. मिल्कीपुर सीओ आशुतोष ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ गैंग रैप किया गया. इसी की विवेचना में गए दरोगा जी न तो वर्दी में  गए और न ही महिला से बयान लेते समय महिला सिपाही ही अपने साथ ले गए बताया जाता है कि महिला से अकेले में बयान लेते समय दरोगा के. पी यादव ने छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दी. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सादी वर्दी में अकेले गए दरोगा जी की पिटाई कर दी इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. फिर दरोगा को लेकर अस्पताल पहुंची जहां उनका उपचार और मेडिकल हुआ. इस मामले में आरोपी दरोगा के. पी .यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.


इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि नौ अप्रैल को एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि थाना इनायतनगर में तैनात एक उपनिरीक्षक द्वारा गलत हरकत की गई है. इस मामले में तत्काल अभियोग दर्ज कर समुचित धाराओं में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें : UP Politics: ऐसा हुआ तो 2024 में मायावती बनेंगी प्रधानमंत्री, बसपा नेता गुड्डू जमाली ने किया दावा