Ayodhya Student Death Case: उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या में हुई छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर एक जुलूस निकाला. इस जुलूस में कई स्कूलों की टीचर्स, छात्राएं, घरेलू महिलाओं समेत दूसरे लोग भी शामिल हुए. लोगों ने मृतक छात्रा को इंसाफ दिलाने की मांग की. साथ ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
यह जुलूस करीब तीन घंटे तक शहर की प्रमुख सड़कों से होकर गुजरा. इस दौरान लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने भी दूसरी बनाए रखी. अयोध्या के लोगों में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि इस घटना के बाद उनका स्कूलों से भरोसा उठ रहा है. अब वो किस भरोसे अपनी बच्चियों को स्कूल भेजे उन्हें ये सोचकर ही डर लग रहा है. 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा देने वाली सरकार में क्या यही कुछ होगा. इस दौरान लोगों ने सीएम योगी से स्कूल को बुलडोजर से गिराने की भी मांग की.
लोगों ने उठाए बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
जुलूस में शामिल महिला ने कहा कि क्या अब स्कूल भी बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है. हम अपने पैरंट्स का घर छोड़ कर जाते हैं स्कूल में, जिससे हमें सेफ रखा जा सके, लेकिन वहां भी लड़कियों को सेफ नहीं रखा जा सकता तो पेरेंट्स कैसे अपने बच्चों को स्कूल भेजे. हम कैसे मानें कि स्कूलों में हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे.
एसएसपी मुनिराज ने क्या कहा?
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत का कारण छत से नीचे गिरना बताया गया है. छत से नीचे गिरने के कारण छात्रा को चोट आई थी. एसएसपी मुनिराज ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने का संबंध छत से गिरना है. जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन के साथ एफएसएल की टीम को लखनऊ से बुलाया गया है. परिजनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसे छत से फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.