अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राजकीय संप्रेक्षण गृह में भारी लापरवाही देखने को मिली है. देखरेख के अभाव में बाल अपचारी बीमार हो रहे हैं. चौक के राजकीय संप्रेक्षण गृह में एक किशोर की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार बीमार होने के बाद किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


परिजनों ने पिटाई का लगाया आरोप
बाल अपचारी की मौत के बाद मामले की जांच करने डीएम, सीडीओ और जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे और कार्रवाई करते हुए बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ मृतक अपचारी के परिजनों ने पिटाई से मौत का आरोप लगाया है.


जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है ताकि किसी तरह से कोई लापरवाही न रहे. मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने के बाद जांच में दो जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


जिलाधिकारी ने किया था निरीक्षण
गौरतलब है कि, जून के महीने में जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने चौक स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर और राजकीय महिला शरणालय, अयोध्या का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक की दवाई जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार हों डॉक्टर की सलाह से निरंतर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराज: अतीक और बच्चा पासी के बाद अब सपा के इस नेता की संपत्तियों पर चला बुलडोजर, एक ही दिन में लगी 25 करोड़ की चपत


यूपी: फरियादी की सुनवाई एक तरफ, यहां थाने में मालिश का लुत्फ ले रहा पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल