Ayodhya Republic Day Celebration: अयोध्या पुलिस लाइन ग्राउंड (Police Line Ground) में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे, जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों को सम्मान पत्र दिया. इस अवसर पर उन्होंने पुरानी सरकारों में होने वाले आतंकी हमलों और धमाकों को लेकर निशाना साधा. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले अयोध्या (Ayodhya), काशी (Kashi) हर जगह बम फटते रहते थे, लेकिन अब पूरे देश में शांति का माहौल है.


अयोध्या में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ध्वजारोहण किया इस के बाद परेड की सलामी ली, इस भव्य कार्यक्रम में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए पुरानी सरकारों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में बम फटते थे, काशी में बम फटते थे. आतंकवादी गतिविधियां देश में बनी रहती थी, लेकिन अब देश के अंदर कश्मीर से लेकर अयोध्या तक कहीं बम नहीं फटते हैं. शांति का माहौल बना रहता है. आप सब ने भी यह महसूस किया होगा कि कानून का राज है. 


'देश में बना शांति का माहौल'


जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया हिंदुस्तान और राज्य को देख रही है. अब यूपी में पर्यटक भी बढ़ रहे है, इसलिए अयोध्या हो यह फिर अयोध्यावासी, संपूर्ण प्रदेशवासियों की भी सोच बदल रही है और सेवा भाव भी उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश नंबर वन के रूप में दिखाई दे रहा है जिसका परिणाम है कि आज पूरी दुनिया आज हम सभी को देख रही है. पूरी दुनिया आ रही हैं हम सभी लोग दुनिया को किसी भी प्रकार का कोई कष्ट ना हो दुख ना पहुंचे उनकी सेवा कर सके और वक्त और कानून का राज होने के कारण और निवेश हो रहा है. ये कनेक्टिविटी है, एयरपोर्ट है आज एक बदलाव दिखाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें- Watch: बांदा में विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा, देखिए वीडियो