Ram Mandir Inauguration: गर्भ गृह में कल आ सकते हैं अस्थायी मंदिर में आसीन रामलला, प्राण प्रतिष्ठा के समय होंगे विराजमान
Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से जारी हैं. 22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए पुलिस ने अयोध्या जाने वाली रुट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
Ram Mandir Pran Pratishtha: अस्थायी मंदिर में आसीन रामलला को शनिवार (20 जनवरी) को गर्भ गृह में लाया जा सकता है. रामलला की मूर्ति अभी तक एक टेंट में विराजमान थे, ये मूर्ति भगवान राम का बालस्वरुप है. अब इस भगवान राम के इस मूर्ति को अस्थायी टेंट से भव्य और दिव्य मंदिर में हस्तांतरित किया जाएगा. इसके 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भ गृह में विराजमान होंगे.
इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भ गृह में रामलला के नई मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, लेकिन कई भक्त ने चिंता जताई है कि उस मूर्ति का क्या होगा जिसका अभी तक दर्शन किया जाता था. अब इन अटकलों के विराम लग गया है. रामलला के बालस्वरुप मूर्ति को जिसका अभी तक भक्त दर्शन करते आ रहे हैं, उनको भी गर्भ गृह में आसीन किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के समय में भी रामलला की ये मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी. इसको भी गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. रामलला के दर्शन शुक्रवार (19 जनवरी) से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
20 जनवरी को किया जाएगा स्थापित
मिली जानकारी के मुताबिक, अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्तियों को शनिवार (20 जनवरी) को मंदिर भव्य और दिव्य गर्भ गृह में लाया जाएगा और यहीं पर उनको स्थापित किया जाएगा. रामलला के जिस स्वरुप की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उसी के ठीक सामने इन मूर्तियों को गर्भ गृह में उस जगह स्थापित किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के समय जब प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में मौजूद होंगे, उस समय रामलला का ये स्वरुप भी वहां मौजूद रहेंगी. बता दें कि, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
अयोध्या स्थिर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम में पूरे देश से हजारों संत मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बॉलीवुड, बिजनेस, सियास, खेल समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े दिग्गजों को भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है. राजधानी लखनऊ से लेकर अयोध्य तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा और वीवीआईपी गेस्ट के आगमन को देखते हुए ट्रैफिक रुट को डायवर्जन किया गया है. अयोध्या की तरफ जाने सभी रुटों पर पुलिस और प्रशासन समेत अन्य एजेंसियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी रुटों पर आईटीएमएस से निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:
UP News: 'आतंकी पन्नू ने मंगाया था अयोध्या का नक्शा', रेकी करने वाले आरोपियों का ATS के सामने खुलासा