अयोध्या: तपती धूप से बचाने के लिए फूलों से सजाया गया रामलला का अस्थाई मंदिर, जानें- क्या है खास
अयोध्या में रामलला को गर्मी के महीने में शांति मिले और लोगों को दर्शन करने से प्रसन्नता हो इसी को ध्यान में रखते हुए अस्थाई मंदिर में जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, उस स्थान को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है.
अयोध्या: ज्येष्ठ माह में तपती धूप से बचाने के लिए भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. इसके लिए उनके मंदिर को कमल, गुलाब, बेला, चमेली, चम्पा के फूलों से फूल बंगले में परिवर्तित कर दिया गया है. फूल बंगले के जरिए भगवान को शीतलता प्रदान की जाती है. रामलला को भी फूलों से सजाया गया है. गर्मी के दिनों में भगवान को फूलों से सजाने से भगवान प्रसन्न होते हैं और जो भक्त दर्शन करने आते हैं वो भी ये नजारा देखकर प्रसन्न होते हैं.
विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है
रामलला के पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि प्रत्येक मंदिरों में बीच-बीच में जो मंदिर हैं उनको फूलों से उसको सजाया जाता है इसलिए इसे फूल बंगले की झांकी कहते हैं. रामलला को सजाया गया हैं क्योंकि आज अमावस्या है. अमावस्या के दिन रामलला को गर्मी के महीने में शांति मिले और लोगों को दर्शन करने से प्रसन्नता हो इसलिए पूरे गर्भगृह में जहां भगवान रामलला विराजमान हैं उस स्थान को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया है.
सुंदर ढंग से सजाया गया है
महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि गर्भगृह को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया है और लोग दर्शन कर रहे हैं. दर्शन को आने वाले भक्त भी इसे देखर प्रसन्न होते हैं. इस झांकी को केवल फूलों से ही सजाया जाता है. फूलों के कारण से भगवान को शांति मिलती है. बीच-बीच में सभी मंदिरों में शुभ अवसर पर सजाया जाता है. आज अमावस्या है इस मौके पर फूल बंगले की झांकी सजाई गई है.
ये भी पढ़ें: