Ayodhya News: भारतीय रेलवे तेजी से डीजल इंजन के बदले इलेक्ट्रिक इंजन पर शिफ्ट हो रही है. इसके लिए रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण भी तेज गति से हो रहा है. ऐसे में बात करें अयोध्या की तो यह केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है. लिहाजा प्रयागराज से लेकर गोरखपुर तक रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हो चुका है और मंगलवार को डीजल इंजन की जगह पहली इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से बस्ती के लिए रवाना की गई.


मऊ जनपद से अयोध्या और जफराबाद वाया टू बनारस और अकबरपुर तक रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अयोध्या से लखनऊ के बीच बाराबंकी जनपद में रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. इसके बाद प्रयागराज और लखनऊ से अयोध्या दोनों रेलवे रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन चलने लगेगी. यही नहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन को इस तरह डेवलप किया जा रहा है कि डीजल इंजन को यही इलेक्ट्रिक इंजन से रिप्लेस किया जाए. इसके पहले जो ट्रेनें उस रूट से आती थीं जहां रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है या फिर आगे इलेक्ट्रिक रेलवे ट्रैक नहीं था. उनके इंजन को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर रिप्लेस किया जाता था. अब यह काम अयोध्या रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा. इसी क्रम में मनवर संगम ट्रेन को अयोध्या रेलवे स्टेशन से बस्ती के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस तरह अयोध्या से इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन चलने की शुरुआत हो गई है.


लोको चीफ प्रोकंट्रोलर ने कही ये बात


लोको चीफ प्रोकंट्रोलर अश्वनी तिवारी ने कहा, 'देखिए पहले तो किसी भी इलेक्ट्रिक ट्रेन को चलाने के लिए उसका रिहर्सल किया जाता है. सब स्टेशन बनते हैं, जिसको डिस्ट्रीब्यूशन कहते हैं. यह कार्य पूरा हो गया. हमारा प्रयागराज से बस्ती तक और बस्ती से गोरखपुर ऑलरेडी पहले से कार्य चल रहा है. आज यह पहली गाड़ी हमारी मनवर संगम जो प्रयागराज से चली 11:30 बजे बस्ती पहुंचेगी और आज 9:00 बजे से अयोध्या कैंट राइट टाइम इसका प्रस्थान हुआ.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह


UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव