Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे 4000 संत-महात्मा, चंपत राय ने दी जानकारी
Ram Mandir News: 22 जनवरी 2024 के दिन राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस पल का साक्षी बनने के लिए अय़ोध्या में हजारों की संख्या में साधु-संत मौजूद रहेंगे.
Ram Mandir: ऱाम मंदिर में रामलला (Ramlalla) के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख घोषित कर दी गई है. 22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजमान होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस अवसर मंदिर में मौजूद रहेंगे. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 4000 संत महात्मा भी अयोध्या (Ayodhya) में रहेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामत्री चंपत राय (Champat Rai) ने बताया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कार्य़क्रम में शामिल रहेंगे.
उडुपी के पेजावर मठ के स्वामी तीर्थ जी महाराज, गोविंद देव गिरी जी महाराज, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और चंपत राय ने पीएम मोदी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या आने का न्योता दिया. चंपत राय ने वीडियो संदेश जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने न्योता स्वीकर कर लिया है.
चंपत राय ने ट्वीट कर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या आने वाले अतिथियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रहेंगे. देश के 4000 संत महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.''
मोहन भागवत भी रहेंगे मौजूद
चंपत राय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर उडुपी के पेजावर मठ के पूज्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ जी महाराज, पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री नृपेंद्र मिश्रा जी और मैंने स्वयं अयोध्या पधारने का औपचारिक निमंत्रण पत्र उनको प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान की है.'' उन्होंने आगे बताया, ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री जी के साथ उपस्थित रहेंगे.''
ये भी पढ़ें- UP Politics: जेल में आजम खान से मिलने से पहले अजय राय बोले- 'कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर...'