Ayodhya News: बारिश के पानी में पुलिया समेत बही 3 मीटर सड़क, 1 दर्जन से अधिक गांव की आबादी परेशान
UP News: अयोध्या जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर कसारी गांव के पास जो सड़क कटी है वहां सड़क पर पहले पुलिया हुआ करती थी लेकिन अब बारिश के पानी की वजब से ना पुलिया है और ना ही सड़क.
Ayodhya News: अयोध्या जिले को अमेठी से जोड़ने वाली सड़क 1 दिन पहले रात्रि में अचानक बह गई, ऐसा बारिश के बाद पानी के बढ़े दबाव के कारण हुआ. यह सड़क अमेठी से अयोध्या के कामाख्या धाम पहुंचने तक का मुख्य मार्ग भी है. अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील को अमेठी जनपद से जोड़ने वाली यह सड़क लगभग 3 मीटर चौड़ाई में पूरी तरह कटकर बह गई है और जहां सड़क टूटी है वहां पर लगभग 10 फुट नीचे गड्ढा हो गया है. जिसके कारण लगभग 12 से अधिक गावों के लगभग 5000 लोगों के अलावा बड़ी संख्या से इस मार्ग से कामख्या धाम जाने वाले दर्शनार्थी भी प्रभावित हो रहे हैं,
अयोध्या जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर कसारी गांव के पास जो सड़क कटी है वहां सड़क पर पहले पुलिया हुआ करती थी लेकिन अब ना पुलिया है और ना ही सड़क. ऐसा पानी के दबाव के चलते हुआ जिसके कारण अयोध्या और अमेठी को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह अलग हो गया है. इस वजह से बैसिंगपुर, बनिया, मदार, लाला का पुरवा, बढ़ई का पुरवा, बलऊ का पुरवा, बालाधर का पुरवा, गंगौरिया का पुरवा, बरवारी का पुरवा इंद्रप्रस्थ का पुरवा समेत लगभग 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग घूमकर किसी तरह बाजार यह अन्य दिनचर्या की चीजें खरीदने बाहर आ जा रहे हैं.
वहीं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी लंबा सफर तय कर अपने गांव और गांव से स्कूल पहुंच रहे हैं. इसका कारण यह है कि स्कूल की बस सड़क कट जाने के कारण आगे नहीं जा पा रही हैं. हालांकि इन दुश्वारियां को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया है और लोक निर्माण विभाग के लोग टूटी सड़क को जोड़ने में लगे हैं. इसे लेकर स्थानीय निवासी रमेश साहू ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है और यहां पहले भी एक बार कट चुकी है दोबारा यहां पुलिया डाली हुई थी. इसके साथ ही एक दूसरे स्थानीय निवासी ने कहा कि पानी बहुत ज्यादा आता है सही से पुलिया बनती नहीं तो इसलिए बार-बार कट जाती है.