UP News: अयोध्या से कुल्लू मनाली जा रहे एक ही परिवार के 11 लोग लापता, परिजनों ने जताई ये आशंका
Ayodhya Family Missing: अयोध्या के एक ही परिवार के 11 लोगों की कुल्लू मनाली जाते समय गुमशुदा होने की खबर मिलते ही परिजनों और गांव में मातम फैल गया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) से कुल्लू मनाली (kullu Manali) गए एक ही परिवार के 11 लोग लापता हो गए. ये परिवार 8 जुलाई को घर से कूल्लू मनाली के लिए निकले थे, 9 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचने के बाद किसी का कोई पता नहीं चल रहा है. यह सभी लोग अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित विठला गांव के निवासी हैं, अनहोनी की आशंका को देखते हुए घर में मातम की स्थिति है. हिमाचल प्रदेश की व्यास नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन के चपेट में आने की आशंका से भी परिवार के लोग भय हैं. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से भी इस मामले में मदद की गुहार लगाई है.
अयोध्या के पिठला गांव के रहने वाले 62 वर्षीय अब्दुल माजिद अपने दामाद रहबर और पूरे परिवार सहित हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहते हैं, जहां वह मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे. बीते जून माह में वह अपने परिवार के साथ अयोध्या स्थित पैतृक गांव पिठला आए थे. एक माह के बाद 6 जुलाई को अब्दुल माजिद कुल्लू मनाली के लिए निकले, जहां 7 जुलाई को 2 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने चंडीगढ़ बस स्टेशन से रोडवेज की बस से कुल्लू मनाली पहुंचने की बात कही.
इस दौरान अब्दुल माजिद ने अपने दामाद रहबर को कुल्लू मनाली बस स्टेशन पर मिलने की बात कही थी, इसी समय रहबर की अपनी साली करीना से भी बात हुई थी जो अपने पिता के साथ ही कुल्लू मनाली जा रही थी. मगर इसके बाद परिवार के 11 लोगों में 5 लोगों के पास मौजूद मोबाइल बंद हो गए, फोन बंद होने से पहले करीना ने अपने जीजा रहबर को बताया था कि वे लोग बिलासपुर के आगे पहुंच गए हैं. परिवार के 11 लोगों के गुम होने की बात माजिद के पैतृक गांव पिठला पहुंचते ही परिवार और गांव में मातम छा गया.
गुमशुदा लोगों की 10 दिनों से नहीं मिली कोई खबर- परिजन
पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार नूरजहां ने बताया कि एक परिवार के 11 लोगों के लापता होने से पूरा परिवार बर्बाद हो गया, ये सोचने पर कलेजा फट जाता है. परिवार का एक बच्चा भी होता तो शायद तसल्ली रहती. पूरा घर नाश हो गया. मौके पर मौजूद जुबैदा नाम की एक रिश्तेदार ने बताया कि उम्मीद है कि कहीं से उनके बारे में कोई खबर मिल जाए, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली आज 10 दिन हो गया. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के जरिये भी कुछ पता नहीं चल रहा है. 11 लोगों को लापता होने के बाद कुछ सूझ नहीं रहा है. लापता लोगों का फोन भी नहीं लग रहा जिससे ये पता चले कि वे जिंदा हैं या मर गए.
ब्यास नदी में आई बाढ़ को लेकर परिजनों ने जताई ये आशंका
परिजन इसी बीच ब्यास नदी में आई बाढ़ को लेकर भी आशंकित और चिंतित हैं. इस बाढ़ में सड़क बह गई थी, जिसके कारण सड़क पर खड़ी बसें और छोटे वाहन भी उसकी चपेट में आ गए थे. इन्हीं आशंकाओं के बीच अब परिजनों और गांव वालों पुलिस प्रशासन से मदद मांगी है. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इस पूरे मामले में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इस बारे में हिमाचल प्रदेश प्रशासन से भी संपर्क कर गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
गुमशुदा लोगों के बारे में एसडीएम ने क्या कहा?
इस संबंध में एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के रिश्तेदार रहबर से बात हुई है. उनका कहना कि साढ़े छ बजे के बाद संपर्क नहीं हो पाया जैसा कि, समाचार माध्यमों से पता चला है कि वहां सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और भूस्खलन हुआ है. ऐसी संभावना है कि कहीं फंसे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार ने भी बताया कि कहीं फंसे हो सकते हैं. हम लोग हिमाचल प्रदेश के प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे ही कुछ इस बारे में पता चलेगा बताएंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पुराने साथी साइकिल का साथ छोड़ कमल का ले रहे हैं सहारा, क्या अखिलेश यादव सहेज पाएंगे कुनबा?