UP News: दीपावली (Deepawali) के अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) में सरयू (Sarayu) के किनारे इस बार लगभग 16 लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसमे पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा जब 14 लाख से अधिक दीप जलाए गए थे. इसके लिए 18 हजार वॉलिंटियर्स की टीम बनाई गई है जिसमें स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राएं शामिल होंगी. राम की पैड़ी पर बिछाए जाने वाले दीपक तेजी के साथ बनाए जा रहे हैं और यह दीपक राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) की शोभा बढ़ाएंगे. इस बार दीपक अयोध्या के कुम्हारों से ही लिया जाएगा जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है. राम की पैड़ी के किनारे के वृहद क्षेत्र में सभी मंदिर पीले रंग में रंगे जाएंगे और दीपोत्सव के समय लेजर लाइट शो और ग्रीन आतिशबाजी का भव्य दृश्य दिखाई देगा.
बीते वर्षों में जलाए गए हैं इतने दीप
योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह छठा और उनके दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है. पहले वर्ष 1,80,000 दीपकों को राम की पैड़ी पर एक साथ जलाने से दीपोत्सव की शुरुआत हुई. इसके बाद 2018 में 3,01,152, 2019 में 5,50,000 , 2020 में 5,84,000 और 2021 में 7,50,000 दीपक जलाए गए थे. इसके लिए कुल 16 लाख दीपक जलाए जाएंगे, इतनी बड़ी संख्या में दीपकों के एक साथ जलाने के लिए 2021 में 11 हजार वॉलिंटियर्स लगाए गए थे. दीपोत्सव के आयोजन का संयोजक राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह को बनाया गया है. बजट भी विश्वविद्यालय को ट्रांसफर कर दिया गया है दीपों की सप्लाई के लिए टेंडर भी जारी किया जा रहा है.
कुम्हारों को मिला बड़ा ऑर्डर
राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने दीप उत्सव में इस वर्ष नया कीर्तिमान बनाने के लिए 1428000 दीपों को जलाने का टारगेट है लेकिन इसको हम 16 लाख मानकर चल रहे हैं. पिछले वर्ष 11000 वॉलिंटियर ने काम किया थे क्योंकि इस बार दीपों की संख्या बढ़ गई है इस बार 18000 वॉलिंटियर स्टूडेंट-टीचर मिलकर काम करेंगे. कुम्हार संदीप प्रजापति ने कहा कि इस बार हम लोगों को 10000 का ऑर्डर मिला है. छोटा ऑर्डर मिला है. उन्होंने कहा कि आगे और भी ऑर्डर मिलने की संभावना है. एक अन्य कुम्हार शुभम प्रजापति ने कहा कि हमको 20 हजार दीप बनाने का ऑर्डर मिला है. पूरे गांव को ऐसे ही ऑर्डर मिला है.
ये भी पढ़ें -