अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा जुटाने का अभियान पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू हुआ था. शनिवार को रविदास जयंती के अवसर पर ये अभियान समाप्त हो जाएगा. 44 दिनों के इस समर्पण अभियान का माघ पूर्णिमा आखिरी दिन है. वीएचपी ने बचे हुए लोगों से शीघ्र चंदा देने की अपील की है.
वीएचपी ने शुरू की थी मुहिम
निधि समर्पण अभियान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने अपना योगदान दिया है. देश के आम लोगों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मुहिम को विश्व हिंदू परिषद ने शुरू किया था.
मनोज तिवारी निकालेंगे रथ यात्रा
अभियान के आखिरी दिन शनिवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली में रथ यात्रा निकालकर राम मंदिर के लिए समर्पण राशि मांगेगे. इससे पहले 17 फरवरी को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी थी कि 1500 करोड़ की निधि बैंकों में आ चुकी है.
मिल रहा है सहयोग
अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो चुका है और देश भर से सहयोग भी मिल रहा है. ट्रस्ट के मुताबिक 3 साल में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: