Ayodhya News: लोकसभा चुनाव के पहले और उसके बाद लगातार चर्चा में बनी रामनगरी में अब स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट पर काम शुरू हो गया है. इसके लिए अयोध्या शहर के चौराहों को न सिर्फ उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जा रहा है. बल्कि इन कैमरो के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का ऑनलाइन चालान भी किया जा रहा है. तो कैसा है ट्रैफिक मैनेजमेंट का नया कंट्रोल रूम और कैसे अयोध्या की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाया जा रहा है.


स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अयोध्या की ट्रैफिक कंट्रोल व्यवस्था को अपग्रेड किया जा रहा है इसके लिए अयोध्या के विभिन्न चौराहों पर 1324 ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो वहां पर लगी नंबर प्लेट की क्लियर तस्वीर ले सके इन कैमरों को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. जहां लगातार निगरानी की जाती है और वहीं से चौराहों पर लगे अलॉटमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को निर्देश दिए जाते हैं. ट्रैफिक कानून तोड़ने वालों पर यहीं से ऑनलाइन चालान किया जाता है.


क्या बोल एसपी ए पी सिंह
 श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और वाहनों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसको देखते हुए यातायात को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए एक तो हम जो महत्वपूर्ण चौराहे और स्थान है. वहां ड्यूटी लगाते हैं, यातायात व्यवस्था का जो लोग पालन नहीं करते उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है और साथ ही साथ हमारा जी ITMS है. उसके माध्यम से यातायात नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ ई-चालान की कार्रवाई प्रारंभ हो गई है. ITMS के माध्यम से हमारे 12 चौराहों को जोड़ा गया है. जहां ITMS के माध्यम से करवाई चल रही है.


ये भी पढ़ें: UP News: RO- ARO भर्ती परीक्षा लीक मामले में 23 के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस इनकी संपत्तियों को करेगी कुर्क