Ayodhya: अयोध्या में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरा, 12 मजदूर चपेट में आए, एक की दर्दनाक मौत
अयोध्या में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर ढह जाने से उसमें 12 मजदूर फंस गए. इनमें से 11 को निकाल लिया गया जबकि एक मजदूर की मौत हो गई.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन बिल्डिंग में बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधीन बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था, तभी इसका लेंटर ढह गया जिसकी चपेट में बिल्डिंग बनाने वाले 12 मजदूर आ गए. 11 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया जबकि गंभीर रूप से एक घायल मजदूर की अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई.
कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला जा सका
फायर ब्रिगेड की टीम और नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूरों को बाहर निकाला. वहीं एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की जांच की जाएगी और अगर दोषी होंगे तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मुमताज नगर में हाईवे के किनारे चल रहा था काम
एसपी सिटी ने बताया कि कैंट के अंतर्गत मुमताज नगर में हाईवे के किनारे निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था और काम लेंटर के स्तर पर था. 12 मजदूर काम कर रहे थे तो एकाएक लेंटर सरिया सहित नीचे गिर गया जिसमें कुछ मजदूर दबे होने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पूरा राहत-बचाव टीम यहां पर पहुंची. सभी सुरक्षित निकल गए हैं. एक मजदूर को जनता के सहयोग से निकाला गया और गंभीर हालत होने पर अस्पताल ले जाया गया.
एसपी विजय पाल सिंह ने कहा, ' यहां के घटना के संबंध में जांच करके जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमारी रेस्क्यू टीम यहां पर रहेगी और मलबा को चेक किया जाएगा. यह निर्माणाधीन बिल्डिंग है. इसके अन्य तथ्यों के बारे में और गहराई से जांच की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: Night Safari : सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, CM योगी ने दी मंजूरी