UP Latest News: अयोध्या में देर रात रुदौली पुलिस व स्वाट टीम के साथ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग भी की. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया. मुठभेड़ में चारों बदमाश के पैर में गोली लगी है. बता दें कि यह मुठभेड़ कोतवाली रुदौली के गौरिया मऊ पावरग्रिड के पास हुई.


बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किये हैं. चारों बदमाश अयोध्या से सटे ज़िले अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं. इन सभी बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हज़ार के इनाम भी रखे हुए थे. इनामी सभी बदमाश कई जगहों पर लूट व चोरी में वांछित चल रहे थे.


मामले की जानकारी देते हुए एसएससी शैलेश पांडे ने बताया कि देर रात रुदौली पुलिस व स्वाट की बदमाशों से भिड़ंत हुई जिसमें 25-25 हजार के चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


दोनों तरफ से चली गोलियों में बदमाशों के पैर में गोली लगी और उनको गिरफ्तार कर लिया गया. इन बदमाशों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है जिनके पास से 3 अदद 315 बोर अवैध तमंचा, 6 खोखा कारतूस और 7 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल व 50000 नगद बरामद हुए हैं.


इसे भी पढ़ें:


UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?


Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात पशु तस्कर, कई बार पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कर चुका है कोशिश