(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: अयोध्या में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने CHC पर लगाए गलत तरीके से डिलीवरी के आरोप
Ayodhya News: कौशलपुरी कॉलोनी में रहने वाले राम पुकारे यादव अपनी गर्भवती पत्नी को सीएचसी मसौधा ले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि गलत प्रसव की वजह से नवजात के जांघ की हड्डी टूट गई.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) के एक निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर कोहराम मच गया. रोते चिल्लाते परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मुकदमा दर्ज किए जाने के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ. परिजन मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने पीड़ित परिजनों से तहरीर ले ली है. निजी अस्पताल से पहले परिजनों ने प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा में भर्ती कराया था.
निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर मचा कोहराम
कौशलपुरी कॉलोनी में रहने वाले राम पुकारे यादव परसों गर्भवती पत्नी को सीएचसी मसौधा ले गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि गलत प्रसव की वजह से नवजात के जांघ की हड्डी टूट गई. परिजनों ने बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई. सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित राम पुकारे यादव ने प्रार्थना पत्र दिया है. सीएचसी मसौधा में पत्नी का प्रसव कराया गया था. पत्नी की गलत तरीके से डिलीवरी कराई गई थी. पुलिस ने नवजात का शव पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.
मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शांत हुए परिजन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित के अधिवक्ता चंदन त्रिपाठी ने बताया कि 9 फरवरी को कौशल चाइल्ड केयर में बच्ची को एडमिट कराया गया था. कल इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. स्थिति को देखते हुए आशंका पहले से जताई जा रही थी. बच्चे को मल्टीपल इंफेक्शन हो गए थे. इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था. पूराकलंदर थाने में उच्च अधिकारियों को तहरीर दी गई थी. पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई नहीं की. अब सीओ सिटी ने लिखित तहरीर ले ली है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
UP News: पत्नी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, SP आवास के सामने खाया जहर, मौत