Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपीएसएसएफ यानी उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स को सौंपी गई हैं. इस फोर्स को बेहद कड़ी ट्रेनिंग के साथ तैयार किया जाता है. इसमें एनएसजी के कमांडो और तमाम टेक्निकल ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले जवान शामिल होती है. इस फोर्स को सीएम योगी की ड्रीम फ़ोर्स के तौर पर माना जाता है. साल 2020 में कैबिनेट में प्रस्ताव पास करके इसका गठन किया गया था. राम मंदिर के साथ ये फ़ोर्स अयोध्या एयरपोर्ट की भी सुरक्षा देखेगी.
बीते दिनों सरकार द्वारा लिया गया था निर्णय की राम मंदिर के रेड जोन की पूरी जिम्मेदारी UPSSF को दी जाएगी. जिसके बाद से ही UPSSF वहां पर तैनात है और इसके साथ UPSSF की अतरिक्त बटालियन को अयोध्या में नियुक्त किया गया है. पिछले 2 साल से यूपीएसएसएफ अलग-अलग जगह पर सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है. इनमें अयोध्या के अलावा यूपी के तमाम संवेदनशील और धार्मिक स्थल शामिल हैं.
सीएम योगी की 'ड्रीम फोर्स'
इन महत्वपूर्ण स्थानों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में ही UPSSF का गठन किया था. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थल और सेंसिटिव क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है. उत्तर प्रदेश के सभी मेट्रो स्टेशन पर भी यूपीएसएसएफ की तैनाती की गई और अब उत्तर प्रदेश के कई एयरपोर्ट पर भी यूपीएसएसएफ के जवान नजर आयेंगे.
एनएसजी कमांडो जैसी ट्रेनिंग
यूपीएसएसएफ के एडीजी एलवी एंटनी ने बताया कि यूपीएसएसएफ के जवानों को जिमेदारियों के अनुसार विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. यूपीएसएसएफ के दफ्तर में भी फोर्सज को ट्रेंड किया जाता है. उन्होंने ये भी बताया कि एक नई बटालियन भी अयोध्या के लिए बनाए जाने की तैयारी यूपीएसएसएफ कर रही है. UPSSF के जवानों को NSG कमांडो की तरह ट्रेनिंग दी जाती है. इन्हे NSG ट्रेनिंग सेंटर मानेसर से ट्रेनिंग दिलाई गई है.