उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बीते शनिवार की दोपहर कंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के निर्मली कुंड चौराहे के पास एक नाले के पास फलों की तरह बिखरे हुए हैंड ग्रेनेड (Hand Grenades) मिले. एक स्थानीय युवक की जानकारी पर जब यहां मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम पहुंची तो उसे कुछ ही दूरी के भीतर पेड़ों और झाड़ियों के बीच 12 से 15 हैंड ग्रेनेड पड़े हुए मिले. बता दें कि यह पूरा क्षेत्र सेना की निगरानी में रहता है और रात 10 बजे के बाद आवाजाही की भी मनाही हो जाती है. सेना का इस तरह का सेंटर जहां हैंड ग्रेनेड की प्रैक्टिस होती है वह इस स्थान से लगभग ढाई से तीन किलोमीटर दूर है.


नष्ट किया गया हैंड ग्रेनेड
मिलिट्री इंटेलिजेंस की मानें तो पाए गए हैंड ग्रेनेड को रविवार दोपहर 2 बजे के आसपास नष्ट कर दिया गया. इस बारे में अयोध्या पुलिस को भी जानकारी दी गई. अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि, उनके पास इस तरह के हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना डोगरा रेजिमेंटल सेंटर द्वारा एक पत्र के माध्यम से कैंट थाने में दी गयी. मिले हुए हैंड ग्रेनेड को नष्ट कर दिया गया है. इससे अधिक उनके पास कोई जानकारी नहीं है.


Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा के दौरान दो महीने से कम समय में 203 यात्रियों की मौत, ये है वजह


चेयरमैन ने क्या कहा
अयोध्या कंटोनमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिलन निषाद ने कहा कि, छोटे-छोटे बच्चे घूमते-घूमते ग्रेनेड के पास पहुंचे. ग्रेनेड काफी भयंकर चीज है. इससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस वजह से आर्मी को सूचना दी गई. उस क्षेत्र को तुरंत पूरी तरह सील कर दिया गया. जब तक ग्रेनेड को नष्ट नहीं कर दिया गया तबतक उस रास्ते को प्रतिबंधित रखा गया. तुरंत एक्शन लेने पर जनता और आसपास के लोगों को बहुत राहत मिली. 


पता लगाया जा रहा 
कंटोनमेंट बोर्ड के चेयरमैन ने आगे कहा कि, लगभग 12 से 18 ग्रेनेड मिले हैं और उनको कल नष्ट कराया गया. आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर यह ग्रेनेड मिला है. आर्मी के द्वारा पता लगाया जाएगा कि यह यहां कैसे और कहां से आया. आर्मी और पुलिस दोनों को बुलाया गया था. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.


Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी