उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में अमन चैन बिगाड़ने की बड़ी साजिश रचने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. अयोध्या के आईजी के पी सिंह ने कहा गैंगस्टर के साथ एनएसए के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. अयोध्या में मस्जिद के सामने आपत्तिजनक सामग्री फेंककर अमन चैन बिगडने की बड़ी साजिश रचने वाले सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. घटना के 24 घंटे के भीतर ही अयोध्या पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
तीन कल हुए गिरफ्तार
4 आरोपियों की पुलिस को तलाश थी जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने 2 दिन पहले ही पकड़ लिया था जबकि तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. इन आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आईजी रेंज के पी सिंह ने गिरफ्तारी के बाद साफ तौर पर कहा कि इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.
Char Dham Yatra 2022: कल सुबह 6:25 में खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, गौरीकुंड पहुंची 'बाबा की डोली'
क्या था मामला
बता दें कि 26 /27 अप्रैल की रात्रि अयोध्या में अमन चैन को खराब करने की बड़ी साजिश रची गई थी. इन लोगों ने एक धर्म संप्रदाय की पवित्र पुस्तक के पन्ने फाड़कर आपत्तिजनक सामग्री के साथ उसे अयोध्या शहर के तीन मस्जिदों, एक मजार और एक इमामबाड़े के सामने फेंक दिया था. इन सभी आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए जालीदार टोपी लगा रखी थी और मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल रखे थे. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने पहले आरोपियों की पहचान की और उसके बाद सात आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं आरोपी
इनके कब्जे से पवित्र ग्रंथ की किताब और जालीदार टोपी बरामद हुई थी. प्रकाश में आए कुल 11 आरोपियों में से 7 की गिरफ्तारी के बाद जिन चार आरोपियों की पुलिस को तलाश थी उसमें से एक 2 दिन पहले ही पकड़ लिया गया था जबकि शेष तीन को बुधवार गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपियों में सुशील यादव और अनिल चौहान के साथ शरद चंद्र मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा का नाम शामिल है. बाबू मिश्रा के खिलाफ पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज है.
आईजी रेंज ने क्या बताया
आईजी रेंज अयोध्या कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया, 26/27 तारीख को ईद के पहले जुमे की नमाज के पहले योजनाबद्ध तरीके से एक साजिश की गई थी कि शहर की शांति व्यवस्था को प्रभावित किया जाए. आपत्तिजनक सामान आपत्तिजनक धर्म ग्रंथ को फाड़कर मस्जिदों के सामने और रास्ते पर डाला गया था. यह एक बहुत बड़ी साजिश थी जो प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकती थी लेकिन पुलिस और मस्जिदों के मुतवल्ली की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आपत्तिजनक चीजों को बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल लोगों का 24 घंटे के अंदर सारी टीम लगाकर पर्दाफाश किया गया.
कार्रवाई होगी-आईजी
आईजी ने आगे बताया, इसमें शुरू में ही हमें 7 लोग मिल गए थे. जो 4 लोग थे जिसमें जो 1 व्यक्ति पर 25,000 रुपये का इनाम था. उसकी सूचना मिलने पर थोड़ी कठिनाई हो रही थी लेकिन सूचना मिलने पर ही 2 तारीख को उसकी गिरफ्तारी कर ली गई. बाकी जो 3 अभियुक्त की गिरफ्तारी कल हुई है और आज उनको जेल भेजा जा रहा है. एसपी ने उनकी सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम रखा था लेकिन और लोग सूचना दे इसको लेकर हमनें आईजी रेंज से 50000 रुपये का इनाम दिया. कल उन लोगों की गिरफ्तारी हो पाई. अब सारे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्रवाई होगी.