Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है. लाखों श्रद्धालु रोजाना भगवान राम लाला का दर्शन पूजन कर रहे हैं. 500 वर्षों के बाद राम भक्तों का सपना साकार हो रहा है. भगवान राम लला जब टेंट में विराजमान थे तब उनका वस्त्र बदलने या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए रिसीवर से परमिशन लेनी पड़ती थी लेकिन जब से भगवान राम लला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तबसे राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में अनेकों कार्यक्रम किए गए हैं.
राम जन्मभूमि परिसर में तिरंगा झंडा लगा
इस बार आजादी के 75वें अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मौके पर राम जन्मभूमि परिसर में तिरंगा झंडा लहराया जा रहा है. भगवान राम लला का जहां पर दिव्य भव्य मंदिर बन रहा है वहां पर भी तिरंगा झंडा लगाया गया है, साथ ही साथ राम जन्म भूमि के पूरे परिसर में तिरंगा झंडा लगाया गया है. जहां भगवान राम लला आस्थाई मंदिर में विराजमान हैं वहां पर भी तिरंगा झंडा लगाया गया है.
रामलला के मुख्य पुजारी ने क्या कहा
वहीं रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि, एक समय ऐसा था कि भगवान रामलला तिरपाल में थे और हम यहां कोई भी नया कार्य नहीं कर सकते थे. चाहते हुए भी स्वतंत्रता दिवस पर हम तिरंगा नहीं लगा सकते थे. इसके लिए रिसीवर से अनुमति लेनी पड़ती थी और रिसीवर को कोर्ट से अनुमति लेनी पड़ती थी. आज वहीं परिसर है जहां पर आदेश होने के बाद भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है और साथ ही साथ पूरे परिसर में तिरंगा झंडा लगाया गया. पूरे देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हमारे रामलला के यहां भी यह मनाया जा रहा है.
गर्भगृह में भगवा झंडा लहरा रहा-मुख्य पुजारी
सत्येंद्र दास ने कहा कि, हम बहुत ही प्रसन्नता के साथ मना रहे हैं. जब भगवान रामलला तिरपाल में और रिसीवर के अधिकार में रहे तब वहां पर कोई भी कार्य नहीं होता था. कोर्ट से आदेश लेना पड़ता था. जिस प्रकार से पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है उसी प्रकार भगवान रामलला के परिसर में भी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, साथ ही साथ जो भगवान राम लला के गर्भगृह में भगवा झंडा लहरा रहा है. उसी के साथ साथ तिरंगा झंडा भी लहरा रहा है जिसको देखकर सभी लोग आनंदित हैं.