Ayodhya Deepotsav 2022: यूपी के अयोध्या में इस साल राम की पैड़ी पर 15 लाख दीपक जलाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इसके लिए राम की पैड़ी और सरयू के किनारे के घाटों पर कुल 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की. सीएम ने व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि अयोध्या में इस बार छठा दीपोत्सव मनाया जाएगा. पिछले वर्ष 2021 में 9,50,000 दीपक एक साथ जलाकर पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा गया था. इस बार उससे बड़ा माइलस्टोन सेट करने की तैयारी है.
सीएम ने दिए ये निर्देश
दीपोत्सव से जुड़े अधिकारी ने बताया, सभी लोग इस बार का दीपोत्सव भव्य बनाने में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को लगभग 1 घंटे दीपोत्सव से जुड़े लोगों और अधिकारियों के साथ बैठक की और कुछ अहम निर्देश भी दिए. सबसे पहले प्रमुख सचिव ने दीपोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री को प्रेजेंटेशन दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख रूप से सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर निर्देश दिए. इसी के साथ उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के खानपान और 8 घंटे की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
दीपोत्सव कोऑर्डिनेटर ने क्या कहा
दीपोत्सव कोऑर्डिनेटर अजय प्रताप सिंह ने बताया, प्रमुख सचिव ने सबसे पहले पीपीटी प्रजेंट किया कि क्या-क्या करना है. दीपोत्सव 2022 को क्या क्या होगा और झांकी कहां लगेगी, स्टेज कहां बनेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी ने बताया, ऐसे ही सब लोगों ने बताया लेकिन मुख्यमंत्री के बहुत छोटे-छोटे निर्देश थे और बहुत सटीक थे. सीएम ने कहा कि, सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करिए और ड्यूटी पर लगे सिपाहियों से 8 घंटे ही काम कराएं, उनको खाने पीने की व्यवस्था रहे. यहां बिजली के खंभे वगैरा और गड्ढे सब दुरुस्त हो जाएं. इन सब बातों का निर्देश सीएम ने दिया है. साढ़े 9 लाख दीपक की जगह इस बार 15 लाख दीपक का रिकॉर्ड बनाना है. इसके लिए हमको 17 लाख दिए जलाने हैं. हमारे पास 12 लाख दीपक तो पहुंच चुके हैं.
Agra University की कुलपति का नया फरमान, अब सभी शिक्षकों को देनी होगी पल पल की अपडेट