उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram temple) के पवित्र गर्भगृह की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM (Yogi Adityanath) ने कहा कि यह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक विशेष दिन है क्योंकि भारत ने 500 वर्षों का संघर्ष जीता है. बुधवार का दिन अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक बहुत खास दिन था. मंदिर निर्माण अब दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है. सीएम ने राम जन्मभूमि मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बहुत विधि-विधान से गर्भगृह की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि इस क्षण की 500 वर्षों से प्रतीक्षा की जा रही थी जो अब वास्तविक हुआ है.


भारत और सच्चाई की विजय हुई-सीएम
सीएम ने कहा ,‘‘ आक्रांताओं ने भारत की आस्था पर हमला किया, लेकिन अंत में भारत और सच्चाई की विजय हुई. यह आक्रांताओं के खिलाफ भारत की विजय है. यह 500 वर्षों का संघर्ष था. हर भारतीय के लिए इससे अधिक गर्व का क्षण क्या हो सकता है.’’ सीएम योगी ने कहा, ‘‘इन आक्रांताओं ने कुटिल इरादों के साथ भारत के सपनों को चकनाचूर करने की मानसिकता से भारत की आस्था पर हमला किया और अंत में हमारी आस्था की विजय हुई. 


Ayodhya Ram Mandir Live: Azam Khan से मिले अखिलेश यादव, CM योगी ने राम मंदिर के गर्भगृह का किया शिलापूजन


अशोक सिंघल और RSS का प्रयास-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विजय धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलकर हासिल की गई है और अशोक सिंघल जैसे संतों के संघर्ष और आरएसएस से जुड़े लाखों कार्यकर्ताओं के प्रयासों से उसने आज आकार लिया है. उनका कहना था कि, यह हमें नई प्रेरणा देता है कि यदि हम हमेशा सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलेंगे तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता.


भारत की एकता का प्रतीक होगा-सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अब इस मंदिर का निर्माण बहुत तेज गति से होगा. अब वह दिन दूर नहीं जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर तैयार होगा और यह इस देश और विदेश के सभी सनातन धर्मियों की आस्था का प्रतीक बनेगा. यह भारत की आस्था के संबंध में भारत की एकता का प्रतीक होगा.’’ सीएम ने आगे कहा, ‘‘हमें शिलापूजन कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है. इसके लिए मैं राम मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों का आभार प्रकट करता हूं. निर्माण कार्य से जुड़े संस्थानों और एजेंसियों ने पिछले ढाई साल में बहुत तेजी से काम किया है.’’


Azam Khan से अस्पताल में मुलाकात के बाद आई Akhilesh Yadav की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?