लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वहां विकास कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीएम ने चार लेन के उपरीगामी रेल सेतु के होने वाले निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम ने रेलवे ओवर ब्रिज के काम की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें इसके बारे में मैप के जरिए जानकारी दी. यहां लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी.


मल्टीलेवल पार्किंग का  निरीक्षण
इसके बाद सीएम ने कुछ ही दूरी पर एक मल्टीलेवल पार्किंग और एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया. यहां भी उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली. भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए यहां विकास कार्य किए जा रहे हैं. सीएम ने विजन डॉक्यूमेंट को भी देखा और समझा. उन्होंने जाना कि अयोध्या को विकसित करने की क्या कार्ययोजना है. उन्होंने 1900 करोड़ के विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. सीएम पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर भी पहुंचे. 


Yogi Adityanath: उत्तराखंड दौरे के बाद अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन, देखें तस्वीरें


कौन-कौन मौजूद रहा इस दौरान
इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहे. मंत्री धर्मवीर प्रजापति और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौजूद रहीं. अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. वहां स्थानीय विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. सीएम ने अपने इस दौरे पर सबसे पहले रामलला के दर्शन किए थे और हनुमानगढ़ी गए थे. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया. 


Kedarnath Dham: खुल गए हैं केदारनाथ धाम के कपाट, कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बाबा के दर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़