CM Yogi In Ayodhya: अयोध्या में अस्पताल और स्कूल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बच्चों से बात कर जाना हालचाल
CM Yogi In Ayodhya: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. उन्होंने पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात भी की.
अयोध्या (Ayodhya News) दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने अयोध्या में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया और मरीजों-डॉक्टरों से बात भी की. मुख्यमंत्री ने अयोध्या के कटरा, वार्ड-विभीषण कुंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भी मुख्यमंत्री ने बच्चों से बात भी की. अपने दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के आवास पर दोपहर का भोजन किया.
सीएम ने लिया विकास कार्यों का जायजा
सीएम ने कई विकास कार्यों का जायजा लिया. सबसे पहले वे रामलला और हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया. सीएम दलित परिवार के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते नजर आए. सीएम के आने से परिवार और इस बस्ती के लोग काफी खुश नजर आए. परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस गरीब परिवार को उम्मीद है कि अब उनकी हालत में सुधार होगा और गरीबी से बाहर आ पाएंगे.
प्रतिमा का अनावरण करेंगे
इससे पहले सीएम ने चार लेन के उपरीगामी रेल सेतु के होने वाले निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम ने रेलवे ओवर ब्रिज के काम की पूरी जानकारी ली. आज ही सीएम गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. शाम पांच बजे उनका सर्किट हाउस में सतों के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है. सीएम रात में सर्किट हाउस में ही रूकेंगे.