Ayodhya: हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) शुरू होता है. इसे नव संवत्सर के नाम से भी जाना जाता है. इस बार इसकी पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने साधु संतों की होने वाली परिक्रमा को हरी झंडी दिखाई और साधु संतों से मुलाकात की. सीएम ने हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) और रामलला ( Ram Lalla) के दर्शन पूजन किए और साथ ही राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण स्थल को भी देखा. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला अयोध्या दौरा है.
सीएम ने की परिक्रमा की शुरुआत
बता दें कि 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है और उसकी पूर्व संध्या यानि 1 अप्रैल की शाम को अयोध्या के साधु संत रामकोट की परिक्रमा करते हैं और भगवान राम के विग्रह के साथ भारतीय नव वर्ष का स्वागत करते हैं. ऐसा माना जाता है की रामकोट की परिक्रमा करने से चौरासी कोस की परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है. इसीलिए अयोध्या के सभी बड़े साधु संत और आमजन हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर गाजे बाजे के साथ रामकोट की परिक्रमा करते हैं. इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अयोध्या कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर साधु संतों की इस परिक्रमा की शुरुआत की.
हनुमान गढ़ी के महंत ने क्या कहा
महंत हनुमान गढ़ी राजू दास ने कहा, आज का महत्व यह है कि इंग्लिश नव वर्ष दुनिया मनाती है हिंदी नव वर्ष कोई नहीं जान पाता है. अयोध्या के पूज्य साधु संत जो रामकोट के अंदर प्रमुख विभिन्न मंदिर की परिक्रमा करते हैं. परिक्रमा कर लेने से 84 कोस की परिक्रमा करना माना जाता है. यह बहुत पुण्यदायी क्षेत्र है. इसके नाते भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हम हिन्दू जनमानस, साधू संत, सनातन धर्म को मानने वाले आज परिक्रमा करके अपने जीवन को धन्य किया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग, समर्थन और योगदान था. उनको भी साधुवाद और धन्यवाद .
सीएम ने संतों का सम्मान किया-महंत
राजू दास ने कहा आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव जीतने के बाद अयोध्या प्रथम आगमन हुआ. उन्होंने हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन किया. वहां पूज्य संतों का आशीर्वाद लिया. उसके बाद रामलला का दर्शन किया. उसके बाद अयोध्या के और भी पूज्य संतों का आशीर्वाद लिया. आज भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संतो के तत्वाधान में जो रामकोट की परिक्रमा होती रही है उसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया. उन्होंने संतों का संतों का सम्मान किया.
Delhi-NCR के लोगों पर महंगाई का ट्रिपल अटैक, LPG के बाद CNG और PNG की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी