Ramlala Janmotsav: उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) के अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी की गई है. इसबार गुजरात (Gujarat) की एक अगरबत्ती निर्माता कंपनी के द्वारा भगवान रामलला को उनके जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 5 फीट लंबी और 6 इंच चौड़ी अगरबत्ती भेंट किया गया है. यह अगरबत्ती राम लला के परिसर में 4 दिन तक लगातार जलती रहेगी. इस स्पेशल अगरबत्ती के निर्माण में अगरबत्ती निर्माताओं को 2 माह का समय लगा है. एक अगरबत्ती के निर्माण का खर्च लगभग 5 हजार रुपया है.


जन्मोत्सव के जश्न में ढूबे श्रद्धालु
यह स्पेशल अगरबत्ती राम लला के जन्मोत्सव को लेकर बनाई गई है और रामलला को भेंट की गई है. रामलला के प्रति श्रद्धालु अलग-अलग ढंग से अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करते हैं. 2 साल के कोरोना काल के बाद रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम की नगरी श्रद्धालुओं से पटी है. लगभग 8 से 10 लाख श्रद्धालु राम नगरी में हैं. सभी रामभक्त रामलला के जन्मोत्सव के जश्न में डूबे हैं.


UP Vidhan Parishad Elections Live: विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू, 27 सीटों पर BJP सपा के बीच सीधा मुकाबला


ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी ने क्या बताया
रामलला के ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि गुजरात की एक अगरबत्ती निर्माता कंपनी है जिसने रामलला के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रामलला को उच्च क्वालिटी की स्पेशल 5 फुट लंबी और 6 इंच चौड़ी अगरबत्ती भेंट की है. यह राम जन्मोत्सव के दौरान रामलला के परिसर में जलायी जाएगी. इस तरह की अद्भुत अगरबत्ती पहली बार देखी गई है. यह लगातार 4 दिन तक जलती रहेगी.


UP News: यूपी के मुख्यमंत्री के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के मामले पर सरकार ने दी यह जानकारी