Uttar Pradesh News: लोकसभा हाउसिंग समिति द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को सरकारी आवास छोड़ने के नोटिस मामले में अयोध्या के कांग्रेसी नेता ने अजीबोगरीब पहल की है. यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने अपने घर पर एक नेम प्लेट लगवाया है. उन्होंने नेम प्लेट पर लिखा है मेरा घर राहुल गांधी का घर. इस पहल का क्या अर्थ निकाला जाए. क्या सरकारी आवास छोड़ने के बाद राहुल गांधी वाकई में बेघर हो जायेंगे. कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वह अयोध्या आएं और जब तक चाहें उनके घर पर रह सकते हैं. अब इसे कांग्रेस कार्यकर्ता का अपने नेता के प्रति जुनून कहा जाए या फिर हास्यास्पद, फिलहाल कांग्रेस नेता ने अपने घर पर राहुल गांधी की नेम प्लेट लगा दी है.
क्या कहा कांग्रेस नेता ने
कांग्रेस नेता शरद शुक्ला ने कहा कि हम सबने देखा है कि हिंदुस्तान के अंदर नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार आम आदमी के पैसे को लूट कर अडानी-अंबानी के जेब को भरने का काम कर रही है. हम सब ने देखा कि राहुल गांधी इस देश के अंदर लगातार लोकतंत्र की आवाज बने हुए हैं. उन्होंने लगातार सवाल पूछा. आखिर प्रधानमंत्री का अडानी से क्या रिश्ता है. आखिर कौन सी वजह है कि वे लोग लगातार आगे बढ़ाते चले जा रहे हैं. इन्हीं सब सवालों की वजह से षड्यंत्र करके दुर्भावना और बदले की भावना के तहत पहले कोर्ट के माध्यम से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई. उसके बाद इस देश ने देखा कि नोटिस देकर उनके आवास को खाली कराने की बात भी कही गई.
यह राहुल का भी आवास- शरद
शरद शुक्ला ने कहा कि मैं मानता हूं कि इस देश के अंदर नेहरू-गांधी परिवार के साथ ही साथ राहुल गांधी का बहुत योगदान है. उनके परिवार ने देश के लिए बहुत ही त्याग और बलिदान दिया है. इसलिए आज जब उनका आवास नहीं है. उनको आवास खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है, तो इस वजह से अयोध्या की पावन नगरी जो कि राम की नगरी है वहां मैंने अपना आवास राहुल गांधी को रहने के लिए देने का प्रस्ताव किया है. वे जब चाहें और जब तक चाहें इस आवास के अंदर रह सकते हैं. मेरा आवास राहुल गांधी का आवास है. मैंने अपने घर के बाहर बोर्ड लगा दिया है कि यह सिर्फ मेरा घर नहीं है, यह राहुल गांधी का भी आवास है.