Ayodhya News: राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़े जा रहे मकान-दुकान, DM ने बताई ये बात
UP News: पहले वे हैं जिनका घर या दुकान पूरी तरह चौड़ीकरण के क्षेत्र में नहीं आ रहा है. दूसरे जिनके पीछे स्थान बचा हुआ है, तीसरे जिनका दुकान और मकान पूरी तरह चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा है.
![Ayodhya News: राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़े जा रहे मकान-दुकान, DM ने बताई ये बात Ayodhya Uttar Pradesh Demolition of houses and shops started for widening road leading to Shri Ram Mandir ANN Ayodhya News: राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़े जा रहे मकान-दुकान, DM ने बताई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/6af4772eb891b9b1590b734df79c90bd1658561220_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से विकसित किया जा रहा है. इसी के तहत श्री राम जन्म भूमि की तरफ जाने वाले रास्ते का चौड़ीकरण करने के लिए दुकानों और मकानों को गिराना शुरू कर दिया गया है. हालांकि इसमें से अधिकांश को मुआवजा मिल चुका है, प्रशासन से उनकी वार्ता हो चुकी है. श्रृंगार हॉट से लेकर श्री राम जन्मभूमि तक के मार्ग का सबसे पहले चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले मकानों और दुकानों के भूभाग को चिन्हित कर पहले ही नोटिस दिया जा चुका है.
बांटा गया तीन कैटेगरी में
प्रभावित होने वाले भवन स्वामियों और दुकानदारों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. पहले दुकानदार और भवन स्वामी वह है जिनका घर या दुकान पूरी तरह चौड़ीकरण के क्षेत्र में नहीं आ रहा है. दूसरे वह है जिनके पीछे स्थान बचा हुआ है और वह आगे का हिस्सा टूटने के बाद पीछे अपनी दुकान बढ़ा सकते हैं, जबकि तीसरे वह लोग हैं जिनका दुकान और मकान पूरी तरह सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहा है और पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है. इसी हिसाब से उनको मुआवजा, सरकारी सुविधा और मदद भी उपलब्ध कराई जा रही है. इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि ऐसे लोग जो सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं उनको अयोध्या में बनने वाली सरकारी दुकानों के एलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाए.
क्रॉस वोट करने विधायकों का पता लगा पाएगी सपा? शिवपाल यादव के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात
जिलाधिकारी ने क्या बताया
वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी सड़क चौड़ीकरण से संबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मंथन भी किया. जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार का कहना है कि, तीन प्रकार के दुकानदार हैं. पहला जिनके पास दुकान है और उनके पास सड़क के चौड़ीकरण के बाद जो टूटेगी और जो दुकान बचेगी शेष बचेगी, दूसरे वे हैं जिनके पास पीछे जमीन उपलब्ध है और तीसरे वे हैं जिनके पास जमीन उपलब्ध नहीं है. तीन कैटेगरी चिन्हित किया गया है और स्टेज वाइज काम कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने और क्या कहा
जिलाधिकारी ने बताया कि, जिनके पास जो दुकाने हैं और वे निर्माण प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं और उनको मुआवजा पूर्ण रूप से दे दिया गया है और उनको एएनआर भी दे दिया गया है. बात करके उनको विस्थापित किया जा रहा है. मकान मालिक और संतों से संवाद किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा दुकानदार को भी बताया जा रहा है कि किस तरीके हम लोगों ने एडीए द्वारा पार्किंग स्थल पर जो दुकान बनाया जा रहा है वहां पर हमारे पास ऑप्शंस हैं. टेढ़ी बाजार वन, टू और अमानीगंज में दुकानें हैं. हम लोगों ने कहा है कि दुकानदारों को उनके एलॉटमेंट लेटर के कंडीशन पर दिया जाएगा. हम लोगों ने पूरा मुआवजा दिया है. जैसे जैसे हम लोग मुआवजा पूरी तरह से दे रहे हैं उसको एनआरआई भी दे रहे हैं, जीवन निर्वाह भत्ता भी दे रहे हैं.
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव ने क्या कहा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि, सड़कें चौड़ी होंगी, दुकानदारों को कहां स्थानांतरित किया जाएगा, कितनी दुकानें बन रही हैं, तीर्थयात्री आएंगे तो अपना सामान कहां रखेंगे ऐसी कुछ साइट कल देखी गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)