Uttar Pradesh News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) अयोध्या में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई प्राइवेट लिमिटेड नहीं है, यह सबसे बड़ी पार्टी है और इसका सबसे परिपक्व नेतृत्व है. मथुरा में हुए हादसे (Mathura-Vrindavan Incident) पर डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए, आवश्यक उपाय हैं किए जाएंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की चिट्ठी पर भी प्रतिक्रिया दें.


गरीब का कब्जा अवैध कब्जा नहीं-मौर्य
वहीं अयोध्या में जमीन कब्जा कर अवैध रूप से बिक्री करने वाले भू माफियाओं पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां पर भी किसी गरीब ने अवैध कब्जा कर रखा है उसको कब्जा नहीं कहेंगे. वह अपने जरूरत के हिसाब से रह रहा है उसको वैकल्पिक हिसाब करके दूसरे स्थान पर ले जाएंगे लेकिन अगर माफिया ने कब्जा किया है तो उसे खाली करा देंगे. 


अपराधियों को बचा नहीं पाएगा कोई-मौर्य
वहीं जब इस दौरान उनसे पूछा गया कि अब्दुल्लाह आजम ने तो पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम तक दे डाला है क्या अखिलेश यादव खुद आजम के लिए आ-पार की सियासी जंग शुरू कर सकते हैं. इस सवाल के जवाब में मौर्य ने कहा कि बहुत सारे लोग चुनौती देते हैं. कई ऐसे बयान दे देते हैं जिसपर हमें प्रतिक्रिया करने की जरूरत नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई अपराध करेगा तो चाहे उसके संरक्षक अखिलेश यादव, मोहम्मद आजम खान या कोई गुंडा, अपराधी, भू माफिया, नकल माफिया, शराब माफिया होगा वे उनको बचा नहीं पाएंगे. अगर दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


लल्लू सिंह की चिट्ठी पर कही ये बात
भू माफियाओं और अधिकारियों के गठजोड़ को लेकर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह (Ayodhya MP Lallu Singh) द्वारा मुख्यमंत्री सीएसआईटी जांच कराने के मामले में डिप्टी सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे सांसद जी हमारे नेता भी हैं. पार्टी का और कोई चिट्ठी लिखेगा तो उसको संज्ञान में लिया जाएगा और जांच कराई जाएगी. जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.


Shrikant Tyagi Case: त्यागी समाज की महापंचायत से पहले बीजेपी सांसद महेश शर्मा की पुलिस को चिट्ठी, जताई ये बड़ी आशंका


हमीरपुर की घटना पर क्या कहा
साथ ही हमीरपुर में एक युवती के साथ हुई दरिंदगी और बढ़ते महिला अपराधों पर उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की घटना हुई है तो यह दुखद है. जो भी इस प्रकार का अपराध करेगा उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी यह भी आप जानते हैं. ऐसे अपराध करने वाले को कानून के हिसाब से सख्त सजा दी जाएगी .


बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं-मौर्य
सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनौती नहीं है लेकिन हम हर समय चुनौती मानकर अपनी तैयारी करते हैं. 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद 2024 की तैयारी कर रहे हैं और माननीय मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए लगे हैं. 


UP Politics: एमपी और राजस्थान के चुनाव की तैयारी में लगी सपा, नए प्लान पर हो रहा काम, अखिलेश यादव ने किया एलान