Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 700 करोड़ रुपए से अयोध्या (Ayodhya) के विकास की परियोजना परवान चढ़ने जा रही है. अयोध्या में सड़कें और दुकानदारों के लिए एक बड़ा काम उत्तर प्रदेश सरकार करने जा रही है. अयोध्या का विकास काशी की तर्ज पर होगा. यह कहा जा सकता है कि जिस तरीके से काशी कॉरिडोर (Kashi Corridor) पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बना है अब कुछ उसी तर्ज पर राम की नगरी का भी विकास किया जाएगा. इसको लेकर संत समाज और आम जनमानस ने अपनी अपनी राय दी है.


हनुमानगढ़ी के महंत ने क्या कहा
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर योगी आदित्यनाथ को कोटि-कोटि साधुवाद. प्रधानमंत्री की इच्छा है कि अयोध्या वैश्विक स्तर पर निखरकर सामने आए, दिव्य और अलौकिक अयोध्या नजर आए इसके लिए लगातार प्रधानमंत्री अयोध्या के विकास को लेकर स्वयं ध्यान रखते हैं. काशी के तर्ज पर अयोध्या में कॉरिडोर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद और धन्यवाद है. महंत राजू दास ने अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विकास की योजना की गति पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 6 साल हो गए है और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से विकास की योजनाएं तेज गति से नहीं चल रही हैं. 


Jhansi में इनकैम टैक्स का छापा, सपा से जुड़े श्याम सुंदर यादव समेत 3 लोगों के ठिकानों पर पहुंचा विभाग


महंत राजू दास ने कहा कि मंदिर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को अधिक कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को लगता है कि अयोध्या में कोई सुविधा नहीं है. प्रशासन इस पर निर्णय ले और तेज गति के साथ विकास की योजनाओं को पूरा कराए. राजू दास ने कहा कि अयोध्या की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं. वे जब भी अयोध्या आते हैं हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि दर्शन करते हैं और हजारों करोड़ों रुपए का बजट अयोध्या के लिए स्वीकृत किया है. मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा भी समय-समय करते हैं और अब जाके विकास को लेकर सतत प्रयास भी कर रहे हैं. इस फैसले से अब साधु-संतों में अपार प्रसन्नता और खुशी है.


तपस्वी छावनी के संत ने क्या कहा
तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि, भगवान श्री राम की पावन जन्म भूमि अयोध्या में जबसे मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से राम भक्तों में एक अलग सा उत्साह है. तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास कहते हैं कि अयोध्या का नजारा बदल गया है. अयोध्या में सतयुग की छवि देखने को मिल रही है. लोगों में प्रेम भक्ति उल्लास की तरंग देखने को मिल रही है. यह बहुत ही अच्छा फैसला है. जिस तरह से महादेव की नगरी का कार्य और बढ़ा है उसी तरह से अयोध्या में कॉरिडोर निर्माण की बात चल रही है. यह बहुत ही अच्छा रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी की पहल से जिस तरह से काशी में कॉरिडोर बना वह बहुत ही खूबसूरत है. अगर अयोध्या में भी कॉरिडोर बनाया जा रहा है तो बहुत ही सराहनीय पहल है.


UPPSC PCS Result 2021: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के रिजल्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द, ये है नया आदेश