Ayodhya News: एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) बनने के बाद उनसे जुड़े लोग अयोध्या (Ayodhya) आकर भगवान का दर्शन कर रहे हैं. लोग पटाखे के साथ जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. यही नहीं सड़कों पर होर्डिंग भी लगा रहे हैं जिसमें हम हिन्दू हैं स्लोगन के साथ श्री राम की फोटो लगी है. महाराष्ट्र से आने वाले एकनाथ शिंदे के ये वे ही समर्थक हैं जो अभी कुछ दिन पहले आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या आये थे. अब वे ही कह रहे हैं कि उन्होंने तो मन्नत मांगी थी कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे तो वे अयोध्या दर्शन करने आएंगे. एकनाथ शिंदे भी जल्द ही साधू-संतो का आशीर्वाद लेने और रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे.


इच्छा थी कि वे बनें सीएम-शिंदे समर्थक
शिंदे समर्थक बाला मुदलियार ने कहा, 8 से 10 दिनों से जो कुछ भी चल रहा था तो मुझे लगा कि रामलला का दर्शन करना चाहिए. जैसे ही शिंदे साहब के लिए मुख्यमंत्री पद का एलान हुआ तो रात में अयोध्या आ गया. दिल में एक इच्छा थी कि शिंदे साहब मुख्यमंत्री बनेंगे तो आऊंगा.


UP News: विधानसभा के बूथों को मजबूत करने पर बीजेपी ने किया फोकस, मंत्री जेपीएस राठौर बताई पार्टी की रणनीति


हम मना रहे खुशियां-शिंदे समर्थक
एकनाथ शिंदे समर्थक नितिन वाडेकर ने कहा, सभी के मन में यह चल रहा था. पूरा हिंदू धर्म उनके साथ है. बाला साहेब ठाकरे का आशीर्वाद उनके साथ है इसीलिए उनको मुख्यमंत्री बनाया गया है. उनके साथ संतों का आशीर्वाद है इसीलिए हम लोग यहां आकर दर्शन पूजन करके खुशियां मना रहे हैं.


बाला साहेब का नाम जीवित करने का प्रयास-महंत
खाकी अखाड़ा के महंत परशुराम दास ने कहा, महाराष्ट्र सरकार में जब से उथल-पुथल शुरू हुई तो पहले से ही हम लोगों की मन्नत थी कि बाला साहेब ठाकरे की जो  शिवसेना सरकार थी वह शिवसेना तो जबसे कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन हुआ तबसे खत्म हो गई. एकनाथ शिंदे ने फिर से बाला साहब ठाकरे के नाम को जीवित करने का प्रयास किया है. 8 से 10 दिन पहले भी मैंने कहा था और आज भी कहता हूं कि मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद बहुत जल्द आप सबके बीच एकनाथ शिंदे को अयोध्या दर्शन करने आना पड़ेगा.


UP Breaking News Live: आज हैदराबाद जाएंगे सीएम योगी, बीजेपी की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होंगे शामिल