Uttar Pradesh News: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh) ने माघ मेले के व्यवस्था की जानकारी दी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रायश्चित या क्षमा याचना यात्रा निकालते तो बेहतर होता. अयोध्या पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि माघ मेले (Magh Mela) के लिए 2800 बसें लगाई गईं हैं. सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखें. बसों की डिमांड और श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से और बसें लगाई जाएंगी.
दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी डिपो पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखी गई है. डिमांड होने पर तुरंत बसें लगाई जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. माघ मेला कल 6 जनवरी से शुरू हो रहा है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालते तो बेहतर होता. राहुल गांधी की यात्रा गलत समय पर निकली हुई है. इस यात्रा का कोई औचित्य नहीं है, देश बहुत मजबूत है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में ताकतवर हुआ है.
माघ मेले के लिए 2800 बसें लगाई गई हैं
मंत्री ने कहा कि, भारत को जी-20 का नेतृत्व करने का अवसर भी मिला है. इस देश पर सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस ने किया है. उस समय देश की परिस्थितियां कैसी थीं इसके लिए राहुल गांधी क्षमा याचना यात्रा निकालते तो जनता ज्यादा पसंद करती.
परिवहन मंत्री ने कहा कि, माघ मेले के लिए 2800 बसें लगाई गई हैं और हम लोगों ने अपने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है. हम अपने डिपो पर माघ मेले के लिए अतिरिक्त बसें रखे हुए हैं. यात्रियों को किसी भी प्रकार के आवागमन की सुविधा ना हो इसके लिए हम लोग पहले से ही तैयारी करके रखे हुए हैं.
Suniel Shetty: फिल्म बॉयकॉट पर सुनील शेट्टी की CM योगी से अपील, नफरत को मिटाने में मदद करें