(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya: राम जन्मभूमि परिसर में बनेगा श्री राम के सखा निषादराज का मंदिर, निषाद समुदाय में खुशी का माहौल
Ayodhya News: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में रामलला मंदिर के साथ-साथ निषादराज मंदिर समेत सात मंदिर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है.
Nishad Raj temple in Ram Janmabhoomi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) धाम के राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के सखा निषादराज का मंदिर बनाए जाने के प्रस्ताव पर निषाद समुदाय में खुशी का माहौल है. महाराजा निषादराज संस्था के जिला अध्यक्ष संतोष निषाद ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि ट्रस्ट बधाई का पात्र है कि उसने राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में निषादराज का मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा है
सात मंदिर का प्रस्ताव
संतोष निषाद ने कहा कि इससे पहले भी निषाद समुदाय की मांग रही है कि अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे को निषादराज चौराहे के नाम से कर दिया जाए और चौराहे पर ही निषादराज की एक भव्य प्रतिमा पर लगाई जाए. उन्होंने कहा कि निषादराज भगवान श्री राम के सखा थे इसलिए उनको सम्मान मिलना चाहिए. दरअसल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में रामलला मंदिर के साथ-साथ निषादराज मंदिर समेत सात मंदिर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है.
मनोबल बढ़ा है-संतोष
जिला महाराजा निषादराज संस्था के अध्यक्ष संतोष निषाद ने कहां कि इस पहल के लिए हम ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने राम मंदिर के साथ-साथ निषादराज का मंदिर बनाने के लिए पहल की है. निषाद समाज और मछुआ समाज की तरफ से उनको बधाई. उनके द्वारा हमारे समाज का मनोबल भी बढ़ा है. भगवान राम के मंदिर में हमारे समाज को भी साथ लेकर चला जा रहा है.
बधाई के पात्र-संतोष
संतोष निषाद ने कहा कि कई वर्षों से हमारे निषाद समाज के लोग मांग करते आ रहे हैं कि टेढ़ी बाजार चौराहे को निषादराज चौराहा घोषित किया जाए और वहां पर निषादराज की प्रतिमा लगाई जाए. हमारे लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि भगवान राम मंदिर के साथ-साथ निषाद राज मंदिर बनाने की बात चल रही है. वे बहुत बधाई के पात्र हैं.