Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अयोध्या जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस चौकी से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर हुए एक के बाद एक धमाके से लोग डरे हुए हैं और उन्हें लगता है कि जिस तरह घर में विस्फोट के बाद खेत में विस्फोट हुआ उस तरह न जाने कहां-कहां विस्फोटक छुपाए गए हैं. वहीं पुलिस भी घर समेत अलग-अलग स्थानों पर जेसीबी मशीन से खोदकर विस्फोटक तलाश रही है. इस बीच विस्फोट हुए घर से चार लैपटॉप बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है और इसे बड़ी साजिश बता यूपी पुलिस के बजाय राष्ट्रीय एजेंसी से जांच की मांग की जा रही है.
 
क्या थी घटना
बता दें कि गुरुवार की देर रात्र इनायत नगर थाना क्षेत्र में हैरिंग्टनगंज चौकी से कुछ दूरी पर ही एक घर में विस्फोट हुआ. रहमतुल्ला के घर पर हुए इस विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तेज धमाके के साथ मिट्टी और ईंट से बना हुआ पूरा घर ढह गया. बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. इस घटना के कुछ घंटे बाद शुक्रवार को इसी गांव के एक गन्ने के खेत में एक और विस्फोट होने के बाद दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. रहमतुल्ला के घर हुए विस्फोट में उसका बेटा इमरान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अब स्थानीय गांव के लोग नित्य क्रिया के लिए जाने से भी डर रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिस तरह खेत में धमाका हुआ वैसे पता नहीं कहां-कहां विस्फोटक छुपाए गए होंगे.


Ayodhya News: अयोध्या में एक के बाद दूसरा धमाका, मकान हुआ धाराशायी, 9 बोरी विस्फोटक बरामद


पड़ोसी ने क्या कहा
जहां धमाका हुआ उसके पड़ोसी कौशर ने बताया कि रात में करीब 9:00 बजे यह धमाका हुआ और ऐसा धमाका हुआ कि धरती हिल गई. यहां से 4 से 5 किलोमीटर दूर से लोगों ने आकर देखा कि कैसा धमाका हुआ. उसके बाद रात भर मीडिया के लोग और दूर-दूर से लोग आए हुए थे. 2:30 बजे के करीब फिर धमाका हुआ जो बहुत तेज था. यह धमाका खेत में हुआ. लोगों का कहना है कि वहां बारूद और बम छुपाया गया था जिससे धमाका हुआ. इसके बाद से बहुत दहशत है. सभी डर गए हैं और कोई खेत खलिहान नहीं जा रहा है.




घटनास्थल के पास ही रहने वाले श्याम नारायण शर्मा ने बताया कि, दरअसल बहुत से लोग घबराए हुए हैं और इस हाल में हैं कि क्या करें क्या न करें. वे मजबूर हैं नहीं तो घर और जमीन छोड़कर भाग जाते. 2:00 से 3:00 के बीच गन्ने के खेत में तगड़ा धमाका हुआ है. पुलिस आई थी और जांच पड़ताल की गई. 


बारूद बरामद 
घटना के बाद रहमतुल्लाह का परिवार इसे सिलेंडर विस्फोट बताता रहा तो पुलिस उसके घर की छानबीन करती रही. घर से ही 9 बोरी बारूद और बम बनाने का सामान बरामद हुआ. यही नहीं चार लैपटॉप और 6 मोबाइल फोन भी मिले. गांव के लोगों में दहशत है. वहीं व्यापार मंडल समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति इसे बड़ी साजिश बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस और विस्फोटक लाने वालों के बीच मिलीभगत है, लिहाजा राष्ट्रीय एजेंसी से इस मामले की जांच होनी चाहिए .


व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ने क्या कहा
जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल अजय सिंह का कहना है कि यह विस्फोट आने वाले त्यौहार दीपावली पर विस्फोट करने की एक साजिश थी लेकिन अब विस्फोट अपने समय से पहले हो गया. इतना तेज धमाका मैंने अपनी 56 साल की उम्र में नहीं सुना था. रात भर पुलिस यशवंत दिवेदी यह कहते रहे कि सिलेंडर फटा लेकिन सिलेंडर  फटता तो क्या उसमें पुरुष चोटिल होता, खाना तो महिला बनाती हैं लेकिन जो स्थितियां बनीं पुलिस ने मुकदमा लिखा लेकिन सभी को आरोपी नहीं बनाया. कुछ को छोड़ दिया गया. इस घटना की किसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच आवश्यक है तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी नहीं तो कुछ होने वाला नहीं है, डील हो गई है. 


व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ने कहा, क्षेत्र में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक मौजूद हैं. उसकी भी जांच की जानी आवश्यक है. इनके संबंधी और रिश्तेदार सभी इसमें शामिल हैं. यह दीपावली पर बड़ा हादसा करने की साजिश थी और इसमें उनके कई लोग शामिल हैं. जो लैपटॉप बरामद हुआ उससे फर्जी दस्तावेज बनाए जाते रहे होंगे. ये कहीं न कहीं विदेश से जुड़े हैं जो हमारा मानना है कि यह विदेशी साजिश है. जनपद में एक भी लाइसेंस विस्फोटक का नहीं है. यह भी जांच का विषय है और इसकी भी जांच हो कि सप्लाई किसने किया. अगर पुलिस के हाथ में जांच रहेगी तो यहीं इसकी इतिश्री हो जाएगी.


पुलिस पर उठ रहे सवाल
वहीं पुलिस के अधिकारी यह तो मान रहे हैं कि जिस घर में विस्फोट हुआ वह चोरी छुपे पटाखे और आतिशबाजी का काम करता था और इसके लिए ही उसने विस्फोटक भी मंगाए थे जिससे पहले घर में विस्फोट हुआ और छुपाए गए विस्फोटक से बाद में गन्ने के खेत में विस्फोट हुआ. मगर यह विस्फोटक इतनी बड़ी मात्रा में उसके घर तक कैसे पहुंचा ये अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस नहीं देना चाहती है. यही कारण है कि क्षेत्र के लोग सीधे तौर पर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं .


पुलिस ने क्या बताया
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि, थाना इनायतनगर के चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में ग्राम सेमरा से रात्रि लगभग 10 बजे यह सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी के घर में सिलेंडर विस्फोट हुआ है. इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो यह तथ्य सामने आया कि रहमतुल्लाह का मकान था जिसके बेटे इमरान के चेहरे और कंधे पर कुछ चोटें आईं हैं और उसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बाद में तलाशी के दौरान आतिशबाजी और पटाखों से जुड़ी हुई चीजें बरामद हुईं. पुलिस की फील्ड यूनिट और फायर ब्रिगेड भी मौजूद थी. जो सामान बरामद हुआ है उसे कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


Flying Beast News: यूट्यूबर Gaurav Taneja को मिली जमानत, धारा 144 के उल्लंघन में हुए थे अरेस्ट