Uttar Pradesh News: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्म भूमि में राम मंदिर (Ram temple) बन जाने के बाद कैसा दिखेगा उसकी तस्वीरें आईं हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर बनने के बाद किस तरह दिखेगा अयोध्या का श्री राम मंदिर इसकी तस्वीरें और वीडियो जारी कर दिए हैं. इन तस्वीरों में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की भव्यता और दिव्यता देखी जा सकती है. बता दें कि श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) मंदिर 20 फुट ऊंचे 392 खंभों पर खड़ा होगा जबकि मंदिर का शिखर 161 फुट ऊंचा होगा. अब 161 फुट ऊंचे मंदिर की विजय पताका को स्थापित करने के लिए 10 से 15 कुंतल स्तंभ का निर्माण किया जाएगा जिस पर विजय पताका लगाई जाएगी. 


इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. हालांकि पताका मुख्य शिखर पर लगाई जाएगी लेकिन इसके अलावा 5 और शिखर मंडप बनाए जाएंगे. मुख्य शिखर से पूरब की तरफ 3 उससे छोटे शिखर होंगे. अगर इनके नाम की बात करें तो इनके नाम गुण मंडप, रंग मंडप और नृत्य मंडप रखे जाएंगे. इसके अलावा गुण मंडप के बगल में दो और मंडप भी बनाए जाएंगे जबकि मंदिर के मुख्य द्वार का नाम सिंह द्वार होगा.


तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव ने क्या कहा
श्री राम मंदिर की एनिमेशन तस्वीरों में साफ तौर पर आपको दिखाई देगा कि मंदिर के सामने ग्रीन फील्ड कितना होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहते हैं कि, अभी सब कुछ परिपूर्ण नहीं है और इसमें संशोधन और बदलाव हो सकते हैं. इसी के लिए मंदिर निर्माण समिति और राम मंदिर ट्रस्ट के बीच बैठकें चल रही हैं.


रामकथा कुंज की भी होगी स्थापना
चंपत राय की मानें तो श्री राम जन्म भूमि मंदिर के अलावा श्री राम से जुड़े कुछ और मंदिर भी बनाए जाने हैं. इसी के साथ नक्षत्र वाटिका और श्रीराम के जीवन को मूर्तियों के माध्यम से बताने और समझाने के लिए रामकथा कुंज की स्थापना भी की जाएगी जिसमें मूर्तियों के नीचे रामायण की चौपाइयां भी लिखी होंगी.  ये चौपाइयां संबंधित प्रसंग को समझाने के लिए होंगी. श्री राम जन्मभूमि परिसर का बड़ा हिस्सा ग्रीन फील्ड होगा जिसमें रामायण कालीन वृक्ष लगाए जाएंगे.




Watch: 'बिका और डरा हुआ मुसलमान ही जायेगा उनके साथ', BJP के पसमांदा सम्मेलन पर सपा सांसद बर्क