Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. प्रदेश में कहीं बुलडोजर चल रहा है तो कहीं संपत्ति कुर्क की जा रही है. इसकी वजह से अपराधियों में खौफ का माहौल है. कई जगह पुलिस मुठभेड़ के बाद अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में कार्रवाई और तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में अयोध्या (Ayodhya) में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और गैंगस्टर अपराधी अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू की लगभग 4 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क कर दी गई. यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई है. यहां कोतवाली बीकापुर पुलिस ने टाटा सफारी जमीन के दो प्लॉट प्रयागराज हाईवे पर स्थित बीकापुर में श्लोक आश्रम को सीज कर दिया है.


जेल में बंद है सिक्कू
बता दें कि अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू पर समाज विरोधी कार्य करके संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सीओ बीकापुर संदीप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली बीकापुर पुलिस ने मकान पर नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी बजाकर इसका ऐलान किया गया. गैंगस्टर अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू इस समय जेल में बंद है.


पुलिस ने क्या बताया
सीओ बीकापुर संदीप सिंह ने बताया कि, जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या के आदेश पर यह प्रॉपर्टी जिसपर श्लोक आश्रम लिखा हुआ है और इसका गाटा संख्या 464 है कुर्क की गई है. जब तक कोई अन्य आदेश नहीं हो जाए तबतक यह प्रॉपर्टी एसडीएम महोदय के अंडर में रहेगी. अवतांश उर्फ सिक्कू तिवारी एक शातिर गैंगस्टर है. गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14-1 के तहत जो सम्पत्ति अवैध रुप से अर्जित की जाती है, उसे इस धारा के तहत सीज किया जाता है. आज इसी क्रम में ये कार्रवाई हुई है.


UP: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस को 'अंग्रेजों की आखिरी पीढ़ी' बताया, कहा - 'पार्टी इस्लामाबाद में करे पदयात्रा'