Uttar Pradesh News: यूपी में अयोध्या (Ayodhya) जनपद के अलग-अलग शहरी क्षेत्रों में घूमकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन करना पड़ा था. यह गिरोह शहर के अलग-अलग मोहल्ले और कस्बों में कार से घूमकर ऐसे घरों की पहचान करता था जिसमें घर पर बाहर से ताला बंद मिलता था. जब उन्हें यकीन हो जाता था कि घर वाले कहीं बाहर गए हैं तो रात में घर में रखे जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते थे. अब गिरफ्तारी हुई तो पता चला कि गिरोह के सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं जिनकी चोरी में अलग भूमिका होती थी.


कैसे करते थे चोरी
पकड़े गए गैंग का मुखिया जुबेर खान है जो अपने बेटे अरबाज और रिश्तेदार अल्ताफ जमाल के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. अल्ताफ जमाल कर्नाटक में रहता है जो ताला तोड़ने में एक्सपर्ट है. घटना के समय एक व्यक्ति बाहर गाड़ी के पास खड़ा होकर निगरानी करता था और बाकी लोग जेवरात और नगदी साफ करके रफूचक्कर हो जाते थे. इस पूरे खेल में इन्होंने बाराबंकी के एक स्वर्णकार को भी शामिल कर रखा था जो इनके द्वारा चोरी किए गए जेवरात सस्ती कीमत पर खरीद लेता था. पकड़े गए इन लोगों से हाल ही में चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए गए हैं.


एसपी ने क्या बताया
अयोध्या के एसपी सिटी मधुवन सिंह ने बताया कि, पिछले दिनों में जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही थीं. बंद मकानों का ताला तोड़कर उसमें चोरी की जा रही थी. इस संबंध में सभी थानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन चोरियों पर चिंता व्यक्त करते हुए टीम गठन किया  था. इसमें स्वाट टीम प्रभारी कोतवाली और अन्य लोग लगाए गए थे. चोरियों के खुलासे के क्रम में कुछ ऐसा मिला जिससे इन घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. 16 और 17 तारीख की रात में कोतवाली के सिविल लाइंस में चोरी हुई थी. इसकी सूचना प्राप्त होने पर एक टीम लगाई गई. इसमें जिनकी पहचान हुई उन्हें गिरफ्तार किया गया.


UP Politics: आजम खान के गढ़ में फतह के बाद पीएम मोदी से मिले BJP विधायक आकाश सक्सेना, जानें क्या कहा?