Ayodhya: जितिन प्रसाद ने किया राम जन्म भूमि में दर्शन-पूजन, दर्शन मार्ग का लिया जायजा, जानिए क्या है इसकी खासियत
जितिन प्रसाद ने राम मंदिर के नए दर्शन मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि, रामलला का दर्शन करने का अवसर मुझे जिम्मेदारी के साथ मिला है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में आज प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले अयोध्या धाम पहुंचकर राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किया. मंत्री रामलला (Ram Lalla) की दोपहर आरती में भी शामिल हुए. यहां रामलला के पुजारियों ने उन्हें राम नाम का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. उन्होंने राम मंदिर निर्माण की जानकारी कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से ली. वे राजकीय इंटर कॉलेज में फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग का भूमि पूजन करेंगे.
दर्शन मार्ग का निरीक्षण
अयोध्या पहुंचे जितिन प्रसाद ने राम मंदिर के नए दर्शन मार्ग का निरीक्षण किया. राम जन्मभूमि में आगामी दिनों में बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर 80 फुट चौड़े मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. यह बिडला धर्मशाला के सामने से मुख्य मार्ग से होते हुए अमावा मंदिर और रंग महल के अंदर से सीधे राम जन्म भूमि तक जा रहा है.
बात करके जानकारी ली
बता दें कि अयोध्या में लोक निर्माण विभाग के नेतृत्व में मार्ग का चौड़ीकरण होना है जिसकी जद में हजारों दुकान, मठ, मंदिर और मकान आ रहे हैं. उन्होंने अयोध्या के प्रमुख बाजारों का भी निरीक्षण किया है और स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात करके जानकारी ली.
मंत्री ने क्या कहा
अयोध्या पहुंचे जितिन प्रसाद मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. राम जन्म भूमि का दर्शन करके निकल रहे मंत्री ने कहा कि मुझे रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. रामलला का दर्शन करने का अवसर मुझे जिम्मेदारी के साथ मिला है. अयोध्या अध्यात्म का केंद्र है. हिंदू धर्म और हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. उसके निर्माण के लिए अपना योगदान देना मेरा सौभाग्य है.
ये भी पढ़ें:
Jalaun: नींबू की रखवाली के लिए बाग में चौकीदारों को किया गया तैनात, किसान कर रहे हैं पहरेदारी